विराट कोहली बनाम रिकी पोंटिंग, कौन बेहतर टेस्ट कैप्टन? आंकड़ों से समझिए
हमास को लेकर सख्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल को दी गाजा में सैन्य अभियान तेज करने की छूट
What is Retired Hurt: क्या होता है रिटायर्ड हर्ट? क्या दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकता है बल्लेबाज
तो क्या भैंसों के सींग ऐसी भी होती हैं, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
PM Modi: आज तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, राज्य को 4800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा
Joe Root Salary: जो रूट को कितनी सैलरी देता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड? जानते हैं कितनी है उनकी नेट वर्थ
Weather Update: दिल्ली-NCR और यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
आखिर क्यों खास है वो शिव मंदिर, जिसको लेकर आपस में भिड़ गए थाईलैंड और कंबोडिया, लड़ाई लंबा इतिहास
Adult Content Platforms: उल्लू, ऑल्ट बालाजी जैसे 24 OTT प्लेटफॉर्म BAN, अश्लील कंटेट के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई

अजय देवगन की दृश्यम से विक्की कौशल की रमन राघव तक, बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फेमस क्राइम थ्रिलर फिल्म्स

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे क्राइम थ्रिलर इंवेस्टिगेटिंग फिल्म्स बनी हैं, जिन्होंने ना सिर्फ ऑडियंस बल्कि क्रिटिक्स के दिमाग को भी सोचने पर मजबूर कर दिया था.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे क्राइम थ्रिलर इंवेस्टिगेटिंग फिल्म्स बनी हैं, जिन्होंने ना सिर्फ ऑडियंस बल्कि क्रिटिक्स के दिमाग को भी सोचने पर मजबूर कर दिया था.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vcdeedfced

Best Crime Thriller Films In Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्पेसिफिक जॉनर की फिल्म लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं, जिसमें रोमांटिक कॉमेडी, हॉरर और ड्रामा बेस्ड फिल्म्स लोग ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन इन सब में क्राइम थ्रिलर जॉनर ऐसा हैं जो सबके लिए तो नहीं होता हैं पर देखने वाले अपना सिर खुजाते रह जाते हैं, कि ये अचानक से क्या हो गया, चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में जिसे आज भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता हैं.

Advertisment

'दृश्यम'

ये फिल्म एक ऐसी मिस्ट्री थ्रिलर हैं, जिसे आज भी लोग कल्ट क्लासिक मानते हैं, भले ही ये एक मलयालम फिल्म का रीमेक हैं पर कांसेप्ट और पर्फॉर्मन्सेस की बदौलत 'दृश्यम' ने काफी नाम कमाया हैं, इस फिल्म की कहानी आधारित हैं. एक केबल टीवी ऑपरेटर की जिंदगी पर, जिसका मूवीज का शौक, उसे ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता हैं जो बाद में बड़ी सफाई से अपने परिवार पर आई दिक्कत को आराम से संभाल लेता हैं. इस फिल्म की सबसे बड़ी काबिलियत थी, इसकी माइंड-बेन्डिंग स्टोरीलाइन जिसकी बदौलत फिल्म आखिर वक्त तक अपने एक्चुअल सस्पेंस को बांधे रखती हैं.

'तलवार'

ये फिल्म दिल्ली के मशहूर केस आरुषि तलवार हत्याकांड पर आधारित थी, जिसने अपनी कहानी के बलबूते ऑडियंस को पूरी तरह से फिल्म के साथ बनाए रखा था. इसके साथ ही फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, नीरज काबी, सोहम शाह और गजराज राव जैसे दिग्गज कलाकारों की वजह से ये फिल्म और भी ज्यादा बेहतरीन और रहस्यमयी बन गई थी. डायरेक्टर मेघना गुलजार की राइटिंग और डायरेक्शन के दम पर ये फिल्म आज भी लोगों के दिलों में जिन्दा हैं.

'तलाश' 

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हमेशा से ऐसी स्क्रिप्ट्स को चुना हैं, जो दर्शकों के दिल और दिमाग दोनों से खेलने में सफल हो पाए, जिसमें उनकी 2012 की फिल्म 'तलाश' भी शामिल हैं, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े नंबर्स तो नहीं हासिल कर पाई थी लेकिन, अपनी यूनिक स्टोरीलाइन और दमदार प्रेजेंटेशन की बदौलत ये फिल्म एक जबरदस्त थ्रिलर की श्रेणी में शामिल हो चुकी है.

'निर्दोष'

इस फिल्म के बारे में आज भी कई लोग नहीं जानते है, पर जिन्होंने भी इस क्राइम थ्रिलर इन्वेस्टीगेशन का स्वाद चखा है वो आज भी इस फिल्म की तारीफ करते थमते नहीं है, हालांकि फिल्म का फर्स्ट हाफ, सेकंड हाफ से ज्यादा एंगेजिंग होने के कारण कई दर्शक इसे अच्छी फिल्म नहीं मानते, लेकिन अगर इस फिल्म को इसके सस्पेंस के लेवल और ट्विस्ट्स के दम पर आंका जाए तो ये फिल्म एक अच्छी खासी हॉलीवुड थ्रिलर को भी टक्कर दे सकती है.

'रमन राघव 2.0'

डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते है, जिनके फैंस के लिए ये फिल्म किसी सोने की खदान से कम नहीं है,  जिसनें अपनी रूह को झकझोर देने वाली स्टोरीलाइन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल और सोभिता धूलिपाला जैसे खूंखार कैरेक्टर्स की बदौलत इस फिल्म को ऑल टाइम कल्ट क्लासिक फिल्म बना दिया है.

ये भी पढ़ें:

 

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan Sobhita Dhulipala हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें drishyam actor vicky kaushal actor nawazuddin siddiqui actor irfan khan ajay devgn film drishyam raman raghav Talvar movie talaash movie
      
Advertisment