BJP ने की John Abraham की 'The Diplomat' की तारीफ, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

जॉन अब्राहम की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'द डिप्लोमैट' को ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिसे अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी एक जबरदस्त रिस्पांस मिला है.

जॉन अब्राहम की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'द डिप्लोमैट' को ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिसे अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी एक जबरदस्त रिस्पांस मिला है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cfedcfedfe

BJP Hails John Abraham Starrer The Diplomat: बॉलीवुड एक्टर की रीसेंट रिलीज फिल्म 'द डिप्लोमैट' को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करते हुए नजर आ रही है, ये फिल्म दर्शकों को इसलिए भी लुभा रही है, क्योंकि ये एक रियल लाइफ बेस्ड इंसिडेंट पर आधारित है जिसमें किसी भी तरह का कोई मिर्च-मसाला ऐड नहीं किया गया है. हाल ही में केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है साथ ही पूरे ऑपरेशन का जिक्र भी किया है.

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी का पोस्ट 

बीजेपी के सोशल मीडिया प्रमुख ने उनके एक्स अकाउंट से फिल्म का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'मई 2017 में भारत की कूटनीतिक ताकत पूरी तरह से प्रदर्शित हुई थी, जब मोदी सरकार ने पाकिस्तान में जबरन शादी करवाई गई उज्मा अहमद को बचाया था. हाल ही में जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'द डिप्लोमैट' में नाटकीय रूप से दिखाए गए इस वास्तविक जीवन के ऑपरेशन में पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज जी और राजनयिक जेपी सिंह के नेतृत्व में तेज शासन का प्रदर्शन किया गया, जिससे उज्मा की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हुई थी.' इसके बाद उनके सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स किए गए जिसमें इस पूरे ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताया गया था.

उज्मा अहमद को भारत लाने की मुहीम

तनावपूर्ण कानूनी लड़ाई के बीच, राजनयिक जेपी सिंह एक योद्धा बन गए थे, जिन्होंने उज्मा की कानूनी लड़ाई की देखरेख की, पाकिस्तान के कानूनों को खत्म कर दिया, जिसमें पति की अनुमति की आवश्यकता होती है, 24 मई, 2017 को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया था और अगले दिन, उसने वाघा सीमा पार की, जिससे उसकी तीन सप्ताह की पीड़ा समाप्त हो गई और भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत दर्ज हुई थी.'

'द डिप्लोमैट' के बारे में

इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब, शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा, रेवथी, जगजीत संधू और प्राप्ति मिश्रा मुख्य किरदार में शामिल हैं. जिसे शिवम नायर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 23.24 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Narendra Modi BJP Bollywood News in Hindi John Abraham latest entertainment news John Abraham Film हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें actor john abraham John Abraham Movie
      
Advertisment