अमाल मलिक के पिता ने मनमुटाव वाली बात पर किया रिएक्ट, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

हाल में म्यूजिक कम्पोजर अमाल मलिक ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने परिवार से संबंध ठीक ना होने की बात का जिक्र किया है, इस बात पर उनके पिता ने एक इमोशनल पोस्ट के साथ रियेक्ट किया है.

हाल में म्यूजिक कम्पोजर अमाल मलिक ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने परिवार से संबंध ठीक ना होने की बात का जिक्र किया है, इस बात पर उनके पिता ने एक इमोशनल पोस्ट के साथ रियेक्ट किया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vfvfvgfrgvfvg

Daboo Malik Reacts On Amaal Malik Cut Family Ties Post: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर कम्पोजर अमाल मलिक ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी फैमिली के साथ मनमुटाव की बात को सभी के साथ शेयर किया था जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी ज्यादा सकते में आ गए थे, हालांकि बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट करके पोर्टल्स से रिक्वेस्ट की थी कि उनके परिवार को परेशान ना किया जाए, जिस पर हाल ही में उनके पिता डब्बू मलिक ने अपनी राय जाहिर की है.

डब्बू ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट 

Advertisment

डब्बू मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर जाकर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अमाल के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा 'आई लव यू'. तस्वीर में अमाल अपने पिता के गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि डब्बू इस खुशनुमा पल का आनंद ले रहे हैं, दोनों वाइट रंग के कपड़ों में एक साथ नजर आ रहे हैं.

सोनू निगम ने दी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया

vc dfvffvrd

जैसे ही डब्बू का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस ने उनके कमेंट सेक्शन को अपने प्यार और स्नेह से भर दिया था, जिसमें दिग्गज सिंगर सोनू निगम भी शामिल थे, उन्होंने लिखा, 'सब ठीक था, सब ठीक है, और सब ठीक हो जाएगा.' एक यूजर ने अपनी राय देते हुए लिखा 'सबसे बेहतरीन पिता और बेटे की जोड़ी.' एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, 'एक माता-पिता के दिल में अनंत जगह होती है, चाहे उनके कितने भी बच्चे हों, उनका प्यार अनंत और बिना शर्त का रहता है.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'आप सभी को फिर से एक साथ देखने का इंतजार नहीं कर सकता हूं.'

अमाल के पोस्ट के बारे में 

अमाल ने अपने पोस्ट को शेयर कर ये रिवील किया था कि उन्होंने अपने परिवार से नाता तोड़ लिया है, उन्होंने लिखा, 'मेरे माता-पिता की हरकतों की वजह से हम भाई एक-दूसरे से इतने दूर हो गए हैं, पिछले कई सालों में उन्होंने मेरी खुशहाली में खलल डालने और मेरी दोस्ती, रिश्तों, मानसिकता और आत्मविश्वास को कमतर आंकने का कोई मौका नहीं छोड़ा, लेकिन मैं आगे बढ़ता रहा क्योंकि मुझे पता है कि मैं कर सकता हूं और मुझे विश्वास है कि मैं अडिग हूं.'

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi bollywood latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Armaan Malik armaan malik news singer singer armaan malik amaal malik Daboo Malik On Amaal Malik
Advertisment