Salman Khan की सिकंदर से Mohanlal की लूसिफर 2 तक, मार्च में दस्तक देंगी ये बड़ी फिल्में

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' जल्द ही सिनेमाघरों में अपनी ग्रैंड एंट्री करने वाली है जिसका फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आइए जानते है 'सिकंदर' के अलावा कौन सी फिल्म्स है जो ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए रिलीज होंगी.

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' जल्द ही सिनेमाघरों में अपनी ग्रैंड एंट्री करने वाली है जिसका फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आइए जानते है 'सिकंदर' के अलावा कौन सी फिल्म्स है जो ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए रिलीज होंगी.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
file

Image Credit: Social Media

March Theatre Release: इस महीने कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में आने वाली है जिसमें फिलहाल सबसे बड़ा हल्ला बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का जो ईद के खास मौके पर रिलीज की जाने वाली है. चलिए जानते है और कौन कौन सी फिल्म्स है जो मार्च में रिलीज होने वाली है और जिन्हें देखने के लिए ऑडियंस वेट कर रही है. 

Advertisment

सिकंदर

बॉलीवुड के भाईजान ईद पर अपनी नई फिल्म 'सिकंदर' के साथ अपने फैंस के लिए ईदी लेकर आ रहे हैं जिसके लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं, हाल ही में फिल्म के टीजर और एक गाने को रिलीज किया गया है जिसे धमाकेदार रिस्पांस प्राप्त हो रहा है. फिल्म में सलमान खान के साथ  सथ्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह समेत कई अन्य कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन  ए आर मुरुगाडोस ने किया है, जिन्होंने आमिर खान की 2008 की ब्लॉकबस्टर मूवी 'गजनी' का भी निर्देशन किया था. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है जिसे मार्च 28 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

लूसिफर 2: एम्पुरान 

मलयालम इंडस्ट्री ने अभी भी कंटेंट पर अपनी जबरदस्त पकड़ बनायीं हुई है जिसका एक और एक्साम्पल वो मार्च में सेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मलयालम सिनेमा के शानदार एक्टर मोहनलाल अपनी नई फिल्म 'लूसिफर 2: एम्पुरान' के साथ दस्तक देने वाले है जो उनकी 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है. फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ के आसपास का बताया गया है जो मलायलम सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म को थिएटर्स में मार्च 27 को रिलीज किया जा रहा है.

द डिप्लोमैट

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म 'द डिप्लोमैट' के साथ बड़े परदे पर उतरने वाले हैं जिसे शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जॉन के साथ सादिया खतीब, शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी लीड रोल्स में नजर आएंगे जो 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

बैदा

'बैदा' एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म है, जो पुनीत शर्मा ने डायरेक्ट और सुधांशु राय ने लिखी है. फिल्म में अखलाक अहमद आजाद और प्रदीप काबरा के साथ मनीषा राय, शोभित सुजय, सौरभ राज जैन, हितेन तेजवानी और तरुण खन्ना लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 21 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है.

केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ

सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुकाबला जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' से होने जा रहा है. ये फिल्म भी 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.फिल्म का डायरेक्शन प्रिंस धीमान ने किया है और चौहान स्टूडियो के तहत कनु चौहान ने इसे प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें: 

Salman Khan Sikandar Mohanlal actor john abraham Lucifer Actor Mohanlal The Diplomat Lucifer 2: Empuraan
      
Advertisment