/newsnation/media/media_files/2025/04/03/1qolFU2njlYvi0KzSx19.jpg)
Salman Khan Starrer Sikandar To Face Huge Collection Drop As Shah Rukh Khan Darr Re-Releases In Theatres: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' बीते दिनों ईद पर रिलीज की गई थी, जिसे क्रिटिक्स ने बुरी तरह से नकार दिया है. इसके साथ ही फिल्म की कमाई दिन पर दिन घट रही है. खास बात यह है कि फिल्म को एक और झटका लग सकता है. क्योंकि किंग खान की सुपरहिट फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. सनी देओल की एक्शन थ्रिलर 'जाट' से पहले शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'डर' दोबारा से री-रिलीज की जा रही है.
शाहरुख खान, सनी देओल, जूही चावला अभिनीत 'डर' होगी री-रिलीज
जिस हिसाब से भारत में री-रिलीज का दौर चल रहा है उसे कायम रखने के लिए 'डर' के मेकर्स ने फील्म की दोबारा रिलीज की घोषणा कर दी है. वाईआरएफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का री-रिलीज पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'इस प्रतिष्ठित कहानी को फिर से बड़े पर्दे पर देखें! 'डर' कल सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है, अभी अपनी टिकटें बुक करें.' फिल्म के पोस्टर के अनुसार इसे अप्रैल 4 को पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस और मिराज सिनेमाज में दिखाया जाएगा.
इस फिल्म की लोकप्रियता के अनुसार ये अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि 'डर' के दोबारा रिलीज होने से बॉलीवुड के भाईजान के कलेक्शन की रफ्तार में भारी गिरावट आने वाली हैं जिसे पहले से ही ऑडियंस ने बुरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है.
'डर' के बारे में
दिवंगत यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी, जिसमें शाहरुख खान ने राहुल नाम का किरदार निभाया था जो किरण के लिए किसी भी हद तक जाने को बेताब रहता है लेकिन कहानी में अलग ट्विस्ट तब आता है जब उसकी टक्कर सुनील से होती है जो किरण का मंगेतर होता है.
इस फिल्म में शाहरुख खान, जूही चावला, सनी देओल के अलावा अनुपम खेर, तन्वी आजमी, दलीप ताहिल, अन्नू कपूर, नीना सोफ्ता, उपासना सिंह और टीनू वर्मा अहम भूमिका में शामिल थे. इस फिल्म को हनी ईरानी ने लिखा था जिन्होनें अपनी कहानी के दम पर ऐसी अद्भुत मिसाल कायम की थी, जो एक कल्ट क्लासिक के रूप में जानी जाती है. इसके साथ ही फिल्म के गानें भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए थे जिनमें 'जादू तेरी नजर' और 'तू मेरे सामने' और 'अंग से अंग लगाना' जैसे मशहूर गाने शामिल हैं.
इस फिल्म ने अभिनेता शाहरुख खान को एक ऐसी पहचान दिलाई थी जिसकी बदौलत उन्होंने रातों-रात सुपरस्टार का टैग हासिल कर कई दिग्गज एक्टर्स को कांटे की टक्कर दी थी, जिन्हें अब हम बादशाह ऑफ बॉलीवुड के नाम से जानते हैं.
ये भी पढ़ें: