'Sikandar' Worldwide Box Office Collection Day 4: सलमान खान की फिल्म ने पछाड़ा अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' को, जाने कितनी हुई कमाई

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर अब भी ठीक ठाक कमाई करती हुई नजर आ रही है, जिसकी बदौलत फिल्म ने अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' को वर्ल्डवाइड लेवल पर बीट कर दिया है.

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर अब भी ठीक ठाक कमाई करती हुई नजर आ रही है, जिसकी बदौलत फिल्म ने अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' को वर्ल्डवाइड लेवल पर बीट कर दिया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
xsxsxsc

Salman Khan Starrer Sikandar Beats Lifetime Earning Of Akshay Kumar Starrer Sky Force: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की रिसेंटली रिलीज्ड फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. यही कारण है कि फिल्म का कलेक्शन दिन-ब-दिन गिर रहा है. आंकड़ों के मुताबिक वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म ने ठीक बिजनेस किया है. ओवरसीज कमाई में  'सिकंदर' ने अक्षय कुमार की 'एरियल-एक्शन थ्रिलर फिल्म 'स्काई फोर्स' को पीछे कर दिया है.

Advertisment

'सिकंदर' हुई 150 करोड़ क्लब में शामिल 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान स्टारर ने अपने चौथे दिन 158.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, jismei भारत से फिल्म ने 13.85 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड लेवल पर 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि अगर फिल्म के आंकड़ों को देखा जाए तो हर दिन नंबर्स कम होते जा रहे हैं, क्योंकि तीसरे दिन भारत में 27.16 करोड़ रुपये और विदेशों में 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' को पछाड़ा

ट्रेड वेबसाइट के अनुसार सलमान खान ने  अक्षय और वीर पहाड़िया अभिनीत 'स्काई फोर्स' को इन नंबर्स से पीछे कर दिया है जिसने अपने लाइफटाइम रन में वर्ल्डवाइड 149 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि सलमान की फिल्म और उनकी स्टारपावर को देखा जाए तो उनका कम्पटीशन विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' से होना चाहिए जिसके आसपास अभी तक ये फिल्म पहुंचने की उम्मीद नहीं दिखा रही है.

इस फिल्म ने 14 फरवरी को रिलीज होने के बाद से अब तक दुनिया भर में करीब 800 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है, जिसे इस साल की इकलौती ब्लॉकबस्टर के खिताब से नवाजा गया है.

'सिकंदर' के बारे में 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया गया है, जिसे एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्गरवाल, सत्यराज, प्रतीक स्मिता पाटिल, अंजलि धवन और शरमन जोशी भी शामिल हैं.

फिल्म के रिलीज के बाद इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स से खराब स्टोरीलाइन और और बेकार प्रेजेंटेशन के लिए बहुत ट्रोल किया गया है, जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि जिस कमबैक की उम्मीद सलमान खान के फैंस कर रहे थे, उसमें अभी और वक्त लगने वाला है.

ये भी पढ़ें: 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sikandar Sky Force Sky Force Star Cast Rashmika Mandanna starrer film Sikandar Rashmika Mandanna film Sikandar Salman Khan film Sikandar Sky Force box office Collection sky force movie opening day collection report Sikandar Advance Booking salman khan sikandar promotion Salman Khan movie Sikandar Sikandar box office collection day 1 Sikandar Collection salman khan sikandar review
      
Advertisment