सलमान खान धमकियों के बीच देश छोड़ इस जगह के लिए हुए रवाना! जीशान सिद्दीकी भी साथ आए नजर

Salman Khan With Zeeshan Siddiqui: सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही है.इसी बीच अब हाल ही में खबर आ रही है कि सलमान खान देश छोड़ दूसरे देश जाने के लिए निकल पड़े हैं. एयरपोर्ट पर इस दौरान उनके साथ जीशान सिद्दीकी भी नजर आए हैं.

Salman Khan With Zeeshan Siddiqui: सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही है.इसी बीच अब हाल ही में खबर आ रही है कि सलमान खान देश छोड़ दूसरे देश जाने के लिए निकल पड़े हैं. एयरपोर्ट पर इस दौरान उनके साथ जीशान सिद्दीकी भी नजर आए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-06-Dec-2024-12-10-PM-9379

जीशान के साथ एयरपोर्ट पर दिखे सलमान

Salman Khan With Zeeshan Siddiqui: सलमान खान बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं, जिसकी वजह लॉरेंस बिश्नोई है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है. लगतार लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से एक्टर को धमकियां मिल रही है, जिसकी वजह से एक्टर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इसी बीच हाल ही में सलमान खान को आज सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर टाइट सिक्योरिटी के साथ देखा गया. इस दौरान उके साथ बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और बॉडीगार्ड शेरा को भी देखा गया. 

Advertisment

जीशान के साथ एयरपोर्ट पर दिखे सलमान

एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो में सलमान खान ब्लैक शर्ट और नीले रंग के ट्राउजर में काफी हैंडसम दिखें. इसके साथ एक्टर ने कैप भी लगा रखी थी. वहीं जब एक्टर को पैप्स ने एयरपोर्ट पर देखा तो उन्हें अपने-अपने कैमरे में कैद करने लगे. इस दौरान सलमान पैपराजी को देखकर स्माइल के साथ पोज देते हुए भी नजर आए. इस दौरान उनके चेहरे पर कोई डर और खौफ भी देखने को नहीं मिला. वहीं वीडियो में सलमान के साथ जीशान भी नजर आए, जिसे देख लोग ये कहते नजर आ रहे हैं कि भाईजान जीशान के साथ कही बाहर जा रहे हैं. 

देश छोड़ कहां चले सलमान?

तो बता दें कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी सलमान को बस एयरपोर्ट छोड़ने गए थे. पैपराजी को पोज देने के बाद जब सलमान खान अंदर एयरपोर्ट के अंदर चले गए तब वो वापस आए. खबर है कि सलमान मुंबई से दुबई 7 को एक इवेंट के लिए गए हैं. वहीं आने वाले दिनों में एक्टर का दबंग द टूर है. ऐसे में सलमान खान इस हफ्ते बिग बॉस 18 की शूटिंग भी नहीं करेंगे. एक्टर की जगह कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान वीकेंड का वार को होस्ट करती हुई नजर आएंगी. इसके पहले भी कई बार फराह खान शो को होस्ट कर चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना होने वाली सासू मां संग आईं नजर, विजय देवरकोंडा की फैमिली के साथ देखी 'Pushpa 2'

Entertainment News in Hindi Viral Video Salman Khan latest-news मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Bigg Boss 18 Zeeshan Siddiqui Salman Khan With Zeeshan Siddiqui
      
Advertisment