रश्मिका मंदाना होने वाली सासू मां संग आईं नजर, विजय देवरकोंडा की फैमिली के साथ देखी 'Pushpa 2'

Rashmika Mandanna Viral photos : डेटिंग रूमर्स के बीच हाल ही में रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा की फैमिली के साथ नजर आई हैं, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
https://x.com/Rashuu_lovers/status/1864685005512814783

रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा की फैमिली के साथ

Rashmika Mandanna Viral photos: 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लंबे समय से साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) संग अपने अफेयर के रूमर्स को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विजय और रश्मिका कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा गया है. अक्सर फैंस ने इन्हें चोरी-छिपे वेकेशन पर जाते हुए देखा है. कुछ दिन पहले भी दोनों को साथ में लंच डेट पर देखा गया था, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. 

Advertisment

रूमर्ड बॉयफ्रेंड की फैमिली संग देखी फिल्म

हालांकि दोनों ही स्टार्स ने कभी इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. इसी बीच हाल ही में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देख एक बार फिर लोगों ने दोनों स्टार्स के अफेयर को लेकर बातें करनी शुरु कर दी है. दरअसल, हाल ही में रश्मिका को रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के परिवार संग एक थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखने पहुंची, जिसकी एक तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई है. 

होने वाली सासू मां संग दिखीं रश्मिका

सामने आई इस तस्वीर में रश्मिका को थिएटर के बाहर विजय की मां माधवी देवरकोंडा और उनके भाई आनंद देवरकोंडा के साथ देखा जा सकता है. इस दौरान रश्मिका को विजय के कपड़ों के ब्रांड का स्वेटशर्ट पहने देखा गया. अब रश्मिका को विजय की फैमिली संग देखकर दोनों की डेटिंग अफवाहों को और हवा मिल गई है. इस तस्वीर को देख अब नेटिजन्स यही क्यास लग रहा है कि दोनों रोमांटिक रिश्ते में हैं.  

विजय ने दिया था हिंट 

बीते दिनों विजय का एक इंटरव्यू भी काफी सुर्खियां में था, जिसमें वह कहते दिखाई दिए थे कि वह सिंगल नहीं हैं. वहीं शादी की इच्छा भी जताई थी. हालांकि उस दौरान भी उन्होंने रश्मिका का नाम नहीं लिया था. बता दें कि विजय और रश्मिका ने 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में साथ में काम किया है.दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से खूब सराहना मिली थी.इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी.

‘पुष्पा 2’ ने तोड़े रिकॉर्ड

वहीं बात करें रश्मिका की ‘पुष्पा 2’ की तो मूवी ने रिलीज से पहले ही तहलका मचा दिया है.  पहले दिन मूवी ने 175 करोड़ कमाए. वहीं ऑडियंस को मूवी काफी पसंद आ रही है. मूवी के एक्शन सीन्स और कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. रश्मिका की एक्टिंग को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- HOT Video: रामानंद सागर की परपोती ने ब्रालेस होकर पार की हदें, सिर्फ मोतियों से ढका बदन

Pushpa 2 रश्मिका मंदाना विजय देवरकोंडा rashmika mandanna vijay devarakonda Allu Arjun Pushpa 2 pushpa 2 rashmika mandanna Entertainment News in Hindi rashmika mandanna with vijay family एंटरटेनमेंट न्यूज मनोरंजन की खबरें Pushpa 2 Box Office Collection 1
      
Advertisment