Salman Khan Apartment: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'गलवान घाटी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच भाईजान किसी और वजह से भी चर्चा में आ गए हैं. जी हां, हाल ही में सलमान खान ने मुंबई के एक पॉश इलाके में स्थित अपना एक लग्जरी अपार्टमेंट में बेच दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
जैसा कि सभी जानते हैं सलमान खान ना सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ और प्रॉपर्टी डील्स को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. इसी बीच हाल ही में सलमान खान ने मुंबई के एक पॉश इलाके में स्थित अपना एक लग्जरी अपार्टमेंट 5.35 करोड़ रुपये में बेच दिया है, जिसके बाद एक्टर हर तरफ चर्चा में आ गए हैं.
कहां है ये अपार्टमेंट?
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित शिव स्थान हाइट्स नामक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में अपना अपार्टमेंट बेचा है. ये इलाका मुंबई के सबसे महंगे और डिमांडिंग इलाकों में गिना जाता है. इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1318 स्क्वायर फीट है और इसके साथ तीन पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं.
रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स
ये ट्रांजैक्शन जुलाई 2025 में दर्ज हुआ है. महाराष्ट्र की IGR वेबसाइट और रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म Square Yards की रिपोर्ट के अनुसार, इस डील में स्टांप ड्यूटी 32.01 लाख, रजिस्ट्रेशन फीस 30,000 अदा की गई है. आपको बता दें कि सलमान खान अभी भी अपने फैमिली होम गैलेक्सी अपार्टमेंट, बांद्रा में ही रहते हैं. वहीं वो अक्सर अपने फैंस के लिए अपने घर से फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान खान को हाल ही में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं अब सलमान अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं, जिसमें गलवान घाटी की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म के लिए सलमान कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अपने नए लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. वहीं उनके फैंस को उनका ये नया अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: क्या दिशा पटानी को डेट कर रहे हैं K-Pop Star Jackson Wang? सिंगर ने खुद बताया सच