K-Pop Star Jackson Wang On Disha Patani: लंबे समय से फैंस बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पटानी और के-पॉप स्टार जैक्सन वांग के बीच रोमांस की चर्चाएं कर रहे थे. खासतौर पर 2023 में जैक्सन के साथ दिशा के मुंबई दौरे और उनकी बातचीत ने इन अटकलों को और हवा दी. हालांकि, दोनों सितारे लंबे समय तक इस मामले में चुप्पी साधे रहे, लेकिन अब जैक्सन ने खुलकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है और अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सफाई दी है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?
‘द कपिल शर्मा शो’ में दी सफाई
दरअसल, हाल ही में द कपिल शर्मा शो में जब जैक्सन से दिशा पटानी के साथ उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने तुरंत साफ किया कि दोनों के बीच कोई रोमांटिक संबंध नहीं है और वो सिर्फ दोस्त हैं. वहीं इस जवाब ने फैंस के बीच चल रही अटकलों को ठंडा कर दिया.
पॉडकास्ट में खुलकर बोले जैक्सन
इसके अलावा, के-पॉप स्टार हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट ‘चैप्टर टू’ में भी नजर आए, जहां उन्होंने अपने प्यार और कमिटमेंट के बारे में खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो किसी को डेट कर रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि वो 'बिल्कुल सिंगल' हैं. पिछले दो साल से उनका कोई रिलेशनशिप नहीं रहा और फिलहाल उन्हें डेटिंग में कोई रुचि नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर सही साथी मिले, तो वो रिश्ते को आगे बढ़ाने में कोई हिचक नहीं दिखाएंगे.
रिश्तों को लेकर नजरिया
जैक्सन ने बताया कि वर्तमान में उनके बिजी शेड्यूल, लगातार हो रही यात्राओं और स्थिरता की कमी के कारण वो किसी रिश्ते को समय और समर्पण नहीं दे पा रहे हैं जिसकी वो हक़दार है. उनका मानना है कि प्यार एकतरफा नहीं होना चाहिए और इस वक्त वो रोमांस के लिए सही मानसिक स्थिति में नहीं हैं.
प्यार के लिए तैयार हैं जैक्सन
हालांकि, 35 साल की उम्र पार करने के बाद जैक्सन ने ये भी कहा कि अब वह प्यार के लिए ज़ोर-शोर से प्रयास करने की योजना बना रहे हैं. जब रिया ने पूछा कि क्या वो भारत से किसी को डेट करने को तैयार हैं, तो जैक्सन ने हंसते हुए कहा कि वह भारतीय जहाज के विचार के लिए खुले हैं.
ये भी पढ़ें: पोते-पोतियों को खिलाने की उम्र में दूल्हा बना था ये हीरो, 29 साल छोटी लड़की से शादी करने पर बेटी से टूटा रिश्ता?