Salman khan slapped this actor: सलमान खान (Salman Khan) बाॅलीवुड के दबंग खान कहलाते हैं. उनका अंदाज लोगों के बीच छाया रहता है. सलमान खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. हालांकि फिल्मों के अलावा सलमान खान इंडस्ट्री में अपने गुस्से को लेकर भी जाने जाते हैं. कई सेलेब्स संग उनका पंगा हो चुका है. इसमें विवेक ओबेरॉय से लेकर सोनू निगम और अरिजीत सिंह तक के नाम शामिल है. वहीं एक स्टार के साथ तो सलमान खान की ऐसी लड़ाई हुई थी कि गुस्से में सलमान खान ने अपना आपा खो दिया और सरेआम एक्टर को जोरदार थप्पड़ जड़ दी. जानिए इस किस्से के बारे में.
किसको सलमान ने मारा थप्पड़?
दरअसल, सलमान खान कि जिस सुपरस्टार संग लड़ाई कि हम बात कर रहे हैं उनका नाम रणबीर कपूर है. ये किस्सा उस दौरान का है जब रणबीर कपूर के बॉलीवुड डेब्यू से पहले एक पब में सलमान खान संग उनकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान पब में रणबीर कपूर अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी के लिए पहुंचे थे. इसी पार्टी में सलमान खान भी आए हुए थे. फिर वहां अचानक कुछ ऐसा हुआ कि बात हाथापाई पर उतर आई.
क्यों हुई दोनों में लड़ाई?
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पार्टी के दौरान रणबीर और सलमान खान आपस में बातचीत कर रहे थे. हालांकि ये बातचीत अचानक बहस में बदल गई और ये मामला इतना बढ़ गया कि सलमान खान अपना आपा खो बैठे और उन्होंने गुस्से में रणबीर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. वहीं रणबीर सलमान खान के इस व्यवहार से इतना बौखला गए थे कि वह उसी वक्त पार्टी छोड़कर चले गए थे. दोनों कि इस लड़ाई ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थी.
एक ही हसीना से दोनों को हुआ प्यार
हालांकि बाद में जब सलीम खान को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने खुद रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर से जाकर माफी मांगी. भले ही यह किस्सा वहीं के वहीं खत्म हो गया हो लेकिन जब सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच कटरीना कैफ की एंट्री हुई तो दोनों के बीच ये कोल्ड वॉर फिर से शुरू हो गया. कटरीना कैफ ने सलमान खान को छोड़कर रणबीर कपूर को डेट किया.तो इस खबर ने भी हर तरफ हलचल मचा दी थीं. हालांकि फिर रणबीर और कटरीना का भी ब्रेकअप हो गया.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय दिखीं सलमान खान के साथ? वायरल तस्वीरों में दोनों को साथ देख फैंस को लगा झटका