ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के साथ किया टाइम स्पेंड! AI ने बनाई दोनों की डेटिंग की खूबसूरत तस्वीरें

Salman-Aishwarya viral photos: सोशल मीडिया पर इस वक्त कुछ तस्वीरें छाई हुई है, जिसमें ऐश्वर्या और सलमान एक साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस के होश उड़ गए है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल तस्वीरें.

Salman-Aishwarya viral photos: सोशल मीडिया पर इस वक्त कुछ तस्वीरें छाई हुई है, जिसमें ऐश्वर्या और सलमान एक साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस के होश उड़ गए है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल तस्वीरें.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-26T170140.023

ऐश्वर्या और सलमान दिखें साथ

Salman-Aishwarya viral photos: ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लव स्टोरी खब सुर्खियों में रही है. इस एक्स कपल को 1999 में आई फिल्म, ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद ये कपल काफी समय तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहा. हालांकि कुछ सालों के बाद, 2002 में एक्टर के अपमानजनक व्यवहार की वजह से ऐश्वर्या राय अलग हो गई और फिर कुछ सालों के बाद एक्ट्रेस ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली. आज ऐश्वर्या के अभिषेक से एक बेटी है, जिसका नाम कपल ने आराध्या रखा है. वहीं  सलमान खान अभी तक कुंवारे हैं. हालांकि ऐश्वर्या के बाद भी उनका कई एक्ट्रेसेज संग नाम जुड़ा.

Advertisment

ऐश्वर्या और सलमान दिखे साथ

वहीं ब्रेकअप से बाद से ही ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक-दूसरे के साथ कभी नजर नहीं आए. दोनों के रिश्ते का अंत ही इतने बुरे तरीके से हुआ था कि दोनों को फिर साथ देखने फैंस के लिए किसी से सपने से कम नहीं है. लेकिन इसी बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो खूब वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या राय के साथ सलमान खान दिखाई दे रहे हैं.

 MixCollage-26-Dec-2024-05-17-PM-9216

इन तस्वीरों को देख हो जाएंगे हैरान

जी हां, ये सुनकर आप जरूर शाॅक्ड हुए होंगे. वहीं आप तस्वीरें देख लेंगे तो दोनों को साथ देख आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. देखिए किस तरह सलमान-ऐश्वर्या  एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में ऐश्वर्या और सलमान आइसक्रीम खाते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं एक तस्वीर में दोनों को बड़ा पाव खाते हुए देखा जा सकता है. 

MixCollage-26-Dec-2024-05-18-PM-3891

AI ने बनाई ये तस्वीरें

वहीं एक तस्वीर में ऐश्वर्या और सलमान बीच पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक फोटो में दोनों स्कूटी पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या और सलमान एकदम अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं. दोनों की वायरल हो रही इन तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग इन तस्वीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि ऐश्वर्या और सलमान सचमुच साथ में दिखे हैं तो आप गलत हैं. बता दें कि ऐश्वर्या और सलमान की इन तस्वीरों को AI ने बनाया है.  पैरलल यूनिवर्स में दोनों को साथ में टाइम स्पेंड करते हुए दिखाया है, जो इस जन्म में तो कभी पूरी नहीं हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- काबू में नहीं अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर का दिल? बोलें- 'श्रीदेवी की मौत के बाद दूसरी औरतों को देख...'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest-news Aishwarya Rai हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Salman-Aishwarya viral photos Salman-Aishwarya AI photos how did Salman Khan Aishwarya Rai's love story start Salman Khan Aishwarya Rai's love story Salman Khan Aishwarya Rai breakup story
      
Advertisment