Boney Kapoor statement: इन दिनों अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप को लेकर खबरों में बने हुए है. दोनों आए दिन एक-दूसरे के लिए क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए नजर आते हैं. इसी बीच अब हाल ही में अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए है. बोनी कपूर ने दूसरी औरतों को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिसे सुनकर आप सब हैरान होने वाले हैं. .
बोनी कपूर ने की श्रीदेवी पर बात
बोनी कपूर अक्सर अपनी निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) को लेकर अटूट प्यार के बारे में बात की है. बोनी कपूर ने कहा कि श्रीदेवी के साथ अपनी शादी को लेकर बात करते हुए कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उनकी शादी श्रीदेवी के साथ हुई और वह उनके साथ जिंदगी बिता सके.
बोनी कपूर ने श्रीदेवी संग रिश्ते को बताया अटूट
आगे बोनी कपूर ने अपने प्यार और रिश्ते को अटूट बताते हुए कहा कि श्रीदेवी उनकी सब कुछ थीं. बोनी कपूर ने कहा कि 'हमें कोई अलग नहीं कर सकता. मैं उनसे हमेशा प्यार करता रहूंगा. मैंने उन्हें कभी चीट नहीं किया. जब तक वो मेरे साथ थी मुझे कभी इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. वो मेरे लिए सबकुछ थी.'
दूसरी औरतों को लेकर कही ये बात
हालांकि इस दौरान बोनी कपूर ने ये भी बताया कि उनके दिल पर उनका काबू नहीं है वो दूसरी औरतों को देख मचल सकते हैं. बोनी कपूर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'आज भी, मेरी फीमेल फ्रेंड्स हो सकती हैं, मैं अपने आस-पास की महिलाओं के प्रति आकर्षित हो सकता हूं. हालांकि बोनी कपूर ने इस दौरान ये भी कहा कि वह किसी दूसरी औरत को श्रीदेवी की जगह नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि 'श्रीदेवी को लेकर मेरा जुनून और प्यार कभी खत्म नहीं होगा.' श्रीदेवी के जाने के बाद भी वह हमेशा मेरे साथ ही रहेगी.' श्रीदेवी के लिए बोनी कपूर का ये प्यार देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘हनीमून’ पर 82 साल के अमिताभ बच्चन ने की बात, बताया क्या है इस शब्द का असल मतलब