‘हनीमून’ पर 82 साल के अमिताभ बच्चन ने की बात, बताया क्या है इस शब्द का असल मतलब
Honeymoon Meaning: शादी के बाद हर कपल हनीमून (Honeymoon) पर जाते हैं. यह हर कपल के लिए खास होता है और पिछले कुछ समय से इसका चलन तेजी से बढ़ने लगा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'हनीमून' का मतलब क्या होता है? जानिए इसका जवाब.
Honeymoon Meaning: हनीमून (Honeymoon) शब्द हर किसी के लिए जाना पहचाना शब्द है. शादी के बाद हर कपल अच्छी-अच्छी लोकेशन पर हनीमून के लिए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर शादी के बाद लोग हनीमून (Honeymoon) पर क्यों जाते हैं. हनीमून शब्द का मतलब क्या है? हनीमून पर क्यों जाते हैं इसका जवाब तो आप सबको पता ही होगा. लेकिन हनीमून का मतलब क्या होता है, इस सवाल का जवाब आप में से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे. ठिक वैसे ही जैसे केबीसी के एक कंटेस्टेंट नहीं जानते थे.
Advertisment
केबीसी में पूछा गया 'हनीमून' का मतलब
हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने हाॅट सीट पर बैठे दिलीप कुमार बरसीवाल से नई शादी के बारे में बात करते हैं और 'हनीमून' शब्द के बारे में पूछते हैं. दरअसल, दिलीप की हाल ही में शादी हुई है. दिलीप ने बताया कि जब उनकी शादी की तैयारियां चल रही थी तो तब उन्हें केबीसी से फोन आया था कि आपका सिलेक्शन हो गया है. इसके बाद दिलीप शादी के तुरंत बाद फ्लाइट पकड़कर केबीसी आ गए. ऐसे में शो के दौरान अमिताभ ने दिलीप से हनीमून का मतलब पूछ लिया.
बिग ने बताया है क्या है 'हनीमून'
बिग बी कहते हैं, 'न हनी का संबंध चांद से है, न चांद का संबंध हनी से है. तो ये 'हनीमून' शब्द बना क्यों, क्या है इसका मतलब?' दिलीप जवाब देते हैं, 'सर, आपको इसके बारे में ज्यादा अच्छे से पता होगा. इसके बाद बिग बी भी हनीमून का मतलब बताने लगते हैं. वो कहते हैं कि आप अपनी पत्नी से कहिए कि आप ही मेरी शहद हैं और आप ही मेरी चांद हैं. इसकी का मतलब है हनीमून. अमिताभ कि ये बात सुनकर ऑडियंस खूब तालियां बजाने लगते हैं.
कहां से आया 'हनीमून' शब्द
बता दें कि हनीमून शब्द ओल्ड इंग्लिश का ए शब्द है, जो दो शब्दों, 'हनी' और 'मून' से मिलकर बना है'. हनी का मतलब होता है शहद जो मिठास को दर्शात है तो वहीं मून का मतलब चांद एक महीने की अवधि को बताता है. इसके अलावा यूरोप में कपल को शादी के पहले महीने का जश्न मनाने के लिए शहद और पानी से बना ड्रिंक पिलाते थे, इसलिए इसे हनीमून नाम दिया गया. इस तरह हनीमून ऐतिहासिक रूप से शादी के पहले महीने को दर्शाता है, जब रिश्ते में सबसे ज्यादा मिठास और खुशी होती है.