Karishma kapoor christmas: कपूर फैमिली में हर साल क्रिसमस के मौके पर लंच ऑर्गनाइज होता है. जिसमें पूरा कपूर परिवार इकट्ठा होता है. इस लंच के लिए रणबीर कपूर बेटी राहा और आलिया के साथ पहुंचे. तो वहीं इस पार्टी में रीमा कपूर , रणधीर कपूर, नीतू कपूर सहित पूरा परिवार जश्न में डूबा नजर आया. कपूर्स के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें सभी क्रिसमस के रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं.
कपूर्स ने साथ में मनाया जश्न
सामने आई सेलिब्रेशन की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रणधीर कपूर सेंटा क्लॉज बनकर बैठे दिख रहे हैं. तो वहीं उनके एक तरफ नीतू कपूर तो एक तरफ बबीता कपूर बैठीं दिखीं. इनके अलावा रणधीर कपूर के पीछे उनका पूरा परिवार नजर आया. इस दौरान आलिया अपनी लाडली राहा कपूर को गोद में लिए पोज देती नजर आईं. वहीं अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा भी कपूर परिवार के साथ धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. हालांकि कपूर परिवार की इस फोटो से करीना कपूर, करिश्मा कपूर और सैफ अली खान का परिवार गायब नजर आया. जिसके बाद लोग पूछने लगें कि आखिर दोनों बहनें क्रिसमस के दिन कहां गायब हैं.
करीना-करिश्मा रहीं गायब
तो बता दें कि करीना कपूर इस वक्त अपनी फैमिली के साथ विदेश में वेकेशन पर हैं. इस वजह से वह इस बार परिवार के साथ क्रिसमस के मौके पर नजर नहीं आईं. वहीं दूसरी तरफ करिश्मा कपूर ने इस बार अपने मायके वालों संग क्रिसमस सेलिब्रेट नहीं किया. जिसकी वजह सामने आ गई है. दरअसल, इस बार करिश्मा कपूर ने अपने बच्चों कियान और समायरा के साथ घर पर ही क्रिसमस की पार्टी की है, जिसकी झलकियां उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की है. करिश्मा ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें उन्होंने अपने क्रिसमस लुक से लेकर घर के डेकोरेशन तक कि झलकियां दिखाई हैं, जो बेहद खूबसूरत है.
लोगों करने लगे तरह-तरह की बातें
हालांकि करिश्मा ने इस बार कपूर्स के साथ क्रिसमस क्यों नहीं मनाया इसको लेकर फैंस तरह-तरह के सवाल करते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि करीना नहीं है इस वजह से करिश्मा भी इस बार कपूर्स के यहां सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुईं. हालांकि बीते साल भी करीना क्रिसमस पर कपूर्स के यहां नजर नहीं आई थीं, लेकिन तब करिश्मा वहां मौजूद थीं. ऐसे में इस साल उनका कपूर फैमिली के लंच से गायब रहना लोगों को परेशान कर रहा है. कुछ लोग तो से भी क्यास लगा रहे हैं कि करिश्मा की मायके वालों संग कोई अनबन हुई है इसलिए वह सेलिब्रेशन में नजर नहीं आईं.
ये भी पढे़ं- दीपिका- रणवीर ने बेटी दुआ के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया पहला क्रिसमस, शेयर की फोटो