सलमान खान की 'सिकंदर' पर लगा गाना चुराने का आरोप, नेटिजेंस ने किया सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल

'सिकंदर' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना का एक गाना बहुत पॉपुलर हुआ था, जिसे अब एक वायरल वीडियो के जरिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है, जिसमें यूजर्स ने इसकी तुलना साल 2023 में आए एक बांग्लादेशी सॉन्ग से की है.

'सिकंदर' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना का एक गाना बहुत पॉपुलर हुआ था, जिसे अब एक वायरल वीडियो के जरिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है, जिसमें यूजर्स ने इसकी तुलना साल 2023 में आए एक बांग्लादेशी सॉन्ग से की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
scscsdc

Sikandar Makers Alleges For Copying Bangladeshi Song: सलमान खान अभिनीत फिल्म 'सिकंदर' को अपनी खराब स्टोरीलाइन के कारण भारी स्ट्रगल करना पड़ रहा है. फिल्म के खराब प्रदर्शन के चलते भाईजान की फिल्म की कमाई अब सिंगल डिजिट में आ गई है, जिसके अनुसार ये फिल्म बस इस हफ्ते ही थिएटर में टिकी रह पाएगी, वहीं अब भारी भरकम आलोचना के बीच, अब फिल्म पर साहित्यिक चोरी के आरोप भी लग रहे हैं, जिसके अनुसार फिल्म का पॉपुलर ट्रैक 'जोहरा जबीं' एक बांग्लादेशी गाने की हूबहू कॉपी बताया गया है.

Advertisment

'सिकंदर' का गाना निकला बांग्लादेशी गाने की कॉपी 

सोशल मीडिया यूजर्स ने 2023 में रिलीज होने वाली एक बांग्लादेशी फिल्म के गाने का सीक्वेंस खोजा है, जिसमें 'सिकंदर' ट्रैक के जैसी ही कॉस्ट्यूम, सेटिंग और कोरियोग्राफी शामिल हैं. इस गाने में बांग्लादेशी अभिनेता साकिब खान हैं, जो बांग्लादेश के लोकप्रिय कलाकारों में से एक माने जाते हैं, सोशल मीडिया यूजर्स ने तर्क दिया है कि फिल्म में सलमान का पहनावा बिल्कुल बांग्लादेशी अभिनेता के पहनावे जैसा ही है, हालांकि, जबकि दोनों गानों की सेटिंग कुछ हद तक समान है, जिसमें कोरियोग्राफी के मेन हिस्से भी शामिल हैं.

यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया 

dcscscs

इस वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद ही नेटिजेंस ने वीडियो क्लिप के कमेंट सेक्शन में मेकर्स को क्रिटिसाइज करते हुए अपनी राय शेयर की है. एक यूजर ने वीडियो पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा 'क्या दिन आ गए हैं, बांग्लादेश से कॉपी करना पड़ रहा है' वहीं एक और यूजर ने लिखा 'भारतीय होने के नाते हम बॉलीवुड पर कोई दावा नहीं करते.' वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे सपोर्ट करते हुए गाने को ओरिजिनल बताया, एक यूजर ने लिखा 'कुछ भी बकवास...कुछ कॉपी नहीं हैं, वो तो बस नॉर्मल कुर्ता ही पहने हैं जो लोग पहले भी पहनते थे लेकिन, सलमान खान के पहनने के बाद हर चीज ट्रेंड हो जाती है समझें.' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया 'कौन से एंगल से सेम है भाई वो? स्टेप्स एकदम अलग है, बस कपड़े वही है बाकि सब कुछ अलग है.'

'सिकंदर' के बारे में

ईद पर रिलीज होने के बावजूद, सलमान खान की यह फिल्म टिकट काउंटर पर अच्छी कमाई करने में विफल रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक हफ्ते के थिएटर रन में, फिल्म ने केवल ₹96.27 करोड़ कमाए हैं, जो सलमान और रश्मिका मंदाना दोनों के लिए सबसे कम कलेक्शन में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया गया है, जिसे एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक स्मिता पाटिल, अंजलि धवन और शरमन जोशी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Sikandar Rashmika Mandanna starrer film Sikandar Rashmika Mandanna film Sikandar Salman Khan film Sikandar salman khan sikandar promotion Salman Khan movie Sikandar Sikandar Collection salman khan sikandar review
      
Advertisment