New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/05/k5vTPbpxtHTM5k1nBNaJ.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sikandar Makers Alleges For Copying Bangladeshi Song: सलमान खान अभिनीत फिल्म 'सिकंदर' को अपनी खराब स्टोरीलाइन के कारण भारी स्ट्रगल करना पड़ रहा है. फिल्म के खराब प्रदर्शन के चलते भाईजान की फिल्म की कमाई अब सिंगल डिजिट में आ गई है, जिसके अनुसार ये फिल्म बस इस हफ्ते ही थिएटर में टिकी रह पाएगी, वहीं अब भारी भरकम आलोचना के बीच, अब फिल्म पर साहित्यिक चोरी के आरोप भी लग रहे हैं, जिसके अनुसार फिल्म का पॉपुलर ट्रैक 'जोहरा जबीं' एक बांग्लादेशी गाने की हूबहू कॉपी बताया गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने 2023 में रिलीज होने वाली एक बांग्लादेशी फिल्म के गाने का सीक्वेंस खोजा है, जिसमें 'सिकंदर' ट्रैक के जैसी ही कॉस्ट्यूम, सेटिंग और कोरियोग्राफी शामिल हैं. इस गाने में बांग्लादेशी अभिनेता साकिब खान हैं, जो बांग्लादेश के लोकप्रिय कलाकारों में से एक माने जाते हैं, सोशल मीडिया यूजर्स ने तर्क दिया है कि फिल्म में सलमान का पहनावा बिल्कुल बांग्लादेशी अभिनेता के पहनावे जैसा ही है, हालांकि, जबकि दोनों गानों की सेटिंग कुछ हद तक समान है, जिसमें कोरियोग्राफी के मेन हिस्से भी शामिल हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद ही नेटिजेंस ने वीडियो क्लिप के कमेंट सेक्शन में मेकर्स को क्रिटिसाइज करते हुए अपनी राय शेयर की है. एक यूजर ने वीडियो पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा 'क्या दिन आ गए हैं, बांग्लादेश से कॉपी करना पड़ रहा है' वहीं एक और यूजर ने लिखा 'भारतीय होने के नाते हम बॉलीवुड पर कोई दावा नहीं करते.' वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे सपोर्ट करते हुए गाने को ओरिजिनल बताया, एक यूजर ने लिखा 'कुछ भी बकवास...कुछ कॉपी नहीं हैं, वो तो बस नॉर्मल कुर्ता ही पहने हैं जो लोग पहले भी पहनते थे लेकिन, सलमान खान के पहनने के बाद हर चीज ट्रेंड हो जाती है समझें.' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया 'कौन से एंगल से सेम है भाई वो? स्टेप्स एकदम अलग है, बस कपड़े वही है बाकि सब कुछ अलग है.'
ईद पर रिलीज होने के बावजूद, सलमान खान की यह फिल्म टिकट काउंटर पर अच्छी कमाई करने में विफल रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक हफ्ते के थिएटर रन में, फिल्म ने केवल ₹96.27 करोड़ कमाए हैं, जो सलमान और रश्मिका मंदाना दोनों के लिए सबसे कम कलेक्शन में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया गया है, जिसे एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक स्मिता पाटिल, अंजलि धवन और शरमन जोशी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
सलमान खान से उनके पिता ने नहीं की थी 6 महीने तक बात, सलीम खान ने किया रिवील