Salim Khan On Salman Khan: हर कोई जानता हैं कि सलमान खान अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं. जी हां, एक्टर अपनी फैमिली पर जान छिड़कते हैं. यही वजह है कि सलमान खान को आर्दश बेटा कहा जाता है. वहीं सलमान खान का अपने पिता सलीम खान के साथ रिश्ता कई बार सुर्खियों में रहा है. इसी बीच एक्टर के पिता सलीम खान ने उन्हें लेकर खुलासा किया है कि उन्होंने सलमान खान से 6 महीने तक बात नहीं की थी. आइए हम आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला?
पिता से ज्यादा दोस्त बनना चाहते थे सलीम खान
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने कहा कि 'मैंने उन सभी को डांटा है, लेकिन सलमान खान को सबसे ज्यादा बुरा लगता था, जबकि वो उन सबसे बड़े हैं.' सलीम खान ने कहा, 'एक दिन, उन्होंने मुझसे कहा कि उनकी आदतें मुझसे काफी मिलती-जुलती हैं, तब मैंने उन्हें कहा- बेटा य तुम्हरे लिए तारीफ हो सकती है, लेकिन मेरे लिए नहीं. प्लीज समझ लें कि मैं नहीं चाहता कि तुम मेरी कोई भी आदत विरासत में लो.'
सलीम खान ने सलमान खान को बताय था कि वो अपने पिता से बहुत डरते थे. सलीम ने बताया कि, 'जैसे ही फर्श पर उनक चमड़े के जूतों की आवाज सुनता, तो मैं डर जाता था.' उन्होंने कहा, 'मैं चाहता था कि मेरे बच्चे मेरे दोस्त बनें.'
सलीम खान ने सलमान से 6 महीने नहीं की थी बात
सलीम खान ने बताया कि ऐसे फेज भी आए जब उन्होंने सलमान खान से 6 महीने तक बात नहीं की थी. उन्होंने कहा, 'ऐसा हुआ है, अगर वो कुछ ऐसा करता है, जो मुझे पसंद नहीं है या मुझे लगता है कि उसने कुछ गलत किया है, तो मैं उससे बात नहीं करता हूं.' सलीम खान ने कहा कि 'सलमान खान रिश्ते बनाने में पहले आगे आता है. वो मेरे पास ये कहते हुए आता है कि 'माफ करें, मैंने जो किया वह सही नहीं था.'
ये भी पढ़ें: मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में अरबाज खान ने किया कुछ ऐसा, लोग कर रहे संस्कारों की तारीफ