Sikandar: 'फिल्म अच्छी हो या बुरी', सलमान खान ने अपनी फिल्म 'सिंकदर' को लेकर दिखाया गजब का कॉन्फिडेंस

Salman Khan On Film Sikander: हाल ही में सलमान खान से अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर एक ऐसी बात कह दी है, जिसके बाद एक्टर चर्चा में आ गए हैं.

Salman Khan On Film Sikander: हाल ही में सलमान खान से अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर एक ऐसी बात कह दी है, जिसके बाद एक्टर चर्चा में आ गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan Film Sikandar...

Image Source Social Media

Salman Khan On Film Sikander: आखिरकार काफी लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर बीते दिन 23 मार्च को रिलीज कर दिया गया है. सामने आए ट्रेलर में सलमान खान काफी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. तो वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और सलमान खान की केमेस्ट्री भी काफी शानदार दिख रही है. फैंस भी भाईजान इस इस फिल्म के ट्रेलर की खूब तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान भाईजान ने कुछ ऐसा कह दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

कैसी फिल्म है सिकंदर?

एआर मुरुगादॉस द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'सिकंदर' का हर कोई काफी वक्त से इंतजार कर रहा है. वहीं ट्रेलर में सलमान खान का दमदार एक्शन देखने के बाद तो, फैंस अब जल्द ही भाईजान की फिल्म को देखना चाहते हैं. वहीं बीते दिन फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया है, जिसमें स्टार्स ने मीडिया से काफी बातचीत की. ऐसे में जब सलमान खान से ये सवाल किया गया कि ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर कैसी है? तो एक्टर ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया. 

सलमान खान ने कही ये बात

बता दें कि जब सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया ने सलमान खान से जब पूछा कि ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर कैसी है ? तो इसपर एक्टर ने जवाब सेट हुए कहा, 'ईद, दीवाली, न्यू ईयर, फेस्टिव, नॉन- फेस्टिव, ये लोगों का प्यार है. फिल्म अच्छी हो या बुरी हो, वो 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं.' इसके आगे उन्होंने अपने बयान में थोड़ा ऐड करते हुए कहा, '100 करोड़ 200 करोड़ रुपये बहुत पहले की बात है, अब बात 200 करोड़ कमाने की है.'

ये भी पढ़ें:  शाहरुख खान के पास नहीं थे EMI देने के पैसे, बैंक वाले उठाकर ले गए थे कार, इस एक्ट्रेस ने किंग खान को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sikandar Actor Salman Khan First schedule of Salman Khan film Sikander Salman Khan film Sikander Rashmika Mandanna starrer film Sikandar Rashmika Mandanna film Sikandar Salman Khan film Sikandar salman khan sikandar promotion
      
Advertisment