बिग बॉस के इतिहास की सबसे झगड़ालू कंटेस्टेंट, खौफ में रहते थे घरवाले, जानें अब कहां हो गई गायब

Bigg Boss Contestant: बिग बॉस के आज तक के इतिहास में एक ऐसी कंटेस्टेंट थी जिससे हर किसी घरवाले को खौफ रहता था. चलिए जानते हैं, उस हसीना के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
dolly

Bigg Boss Contestan

Bigg Boss Contestant: पिछले 18 सालों से बिग बॉस दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. वहीं इस बार की ट्रॉफी करणवीर मेहरा के हाथ लगी. बिग बॉस के घर में कई प्रकार के लोगों को देखा गया है, कोई मासूम तो कोई गुस्सैल तो कोई दो लोगों के बीच में लड़ाई करवाकर खुद चुप रहता है. बिग बॉस के आज तक के इतिहास में एक ऐसी ही कंटेस्टेंट थी जिससे हर किसी घरवाले को खौफ रहता था. क्योंकि कोई कुछ क्यों ना कह दें उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. चलिए जानते हैं.

Advertisment

कौन हैं ये हसीना

हम बात कर रहे हैं बिग बॉस सीजन 4 (Bigg Boss 4) की कंटेस्टेंट रहीं डॉली बिंद्रा की, जा आज अपना 55वां जन्मदिन (Dolly Bindra Birthday) मना रही हैं. बिग बॉस के घर में उन्हें  सबसे ज्यादा झगड़ा करते देखा गया था. वो हमेशा अपनी बातों को सही ठहराती थी. घर वालों को डॉली की आवाज बिल्कुल पसंद नहीं आती थी. इसके अलावा शो से उनका एक डायलॉग 'बाप पर मत जा' भी काफी फेमस हुआ था. घर के अंदर वो इसे काफी बार इस्तेमाल करती दिखाई दी थी.  

कई कंटेस्टेंट्स को दी धमकियां

बिग बॉस घर में डॉली बिंद्रा की आवाज हर किसी कंटेस्टेंट के कानो पर चुभती थी, यहां तक की शो के दर्शक भी उनकी आवाज से परेशान हो गए थे. डॉली शो के  ग्रैंड फिनाले तक डॉली पहुंची थी हालांकि ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी. बता दें,  डॉली ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. उन्होंने  साल 1996 में आई फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी से करियर की शुरुआत की थी. वहीं, उन्होंने मैंने प्यार किया, दोस्ती से लेकर अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्मों में काम किया. कुछ सालों पहले एक्ट्रेस दुबई शिफ्ट हो गई थी, हालांकि अब वो मुंबई वापस आ गई है और उन्हें गदर 2 में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- इंसानों का मांस खाने लगी पत्नी, देखकर पति के उड़े होश, रूह कंपा देगी ये हॉरर फिल्म

dolly bindra birthday News in Hindi latest news in Hindi Bigg Boss 18 bigg-boss Dolly Bindra Entertainment News in Hindi
      
Advertisment