इंसानों का मांस खाने लगी पत्नी, डरावना है इस हॉरर फिल्म का क्लाइमैक्स

Horror Thriller Film: आज हम जिस हॉरर फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, उसकी कहानी एक ऐसे गांव की है जो डर के साए में हैं. फिल्म का क्लाइमैक्स बेहद डरावना है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kalinga

Horror Thriller Film

Horror Thriller Film: आजकल कॉमेडी,  थ्रिलर के साथ-साथ हॉरर फिल्मों को भी काफी पसंद किया जाता है. पिछले साल 2024 में बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 लोगों को काफी पसंद आई थी. लेकिन इसी साल एक फिल्म और रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने बेशुमार प्यार दिया, लेकिन कई लोगों को इसके बारे में आज भी नहीं पता है. तो बता दें, ये एक तेलुगु हॉरर फिल्म है और जब ये रिलीज की गई तो दर्शकों का डर से पसीना छूटने लगा. आज हम आपको इसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसका क्लाइमैक्स बेहद डरावना है.

Advertisment

क्या है इस फिल्म का नाम 

हम जिस तेलुगु हॉरर फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम 'कलिंगा' (Kalinga) है. इस 'कलिंगा' फिल्म की कहानी एक  ऐसे गांव की है जो डर के साए में हैं. वहां पर लगातार किसी की मौते हो रही हैं और उन मौतों को अंजाम कोई अंजान शक्ति दे रही है. फिल्म की  शुरुआत एक किसान से होती है. जो अपने खेतों का काम करने के बाद खेतों के बीचों बीच बनी अपनी झोपड़ी में लौट रहा होता है. फिर उसकी बीवी उसे खाना परोस ही रही होती है कि तभी अचानक उसे एक  आवाज सुनाई देती है.  वो बाहर जाती है और वापस नहीं आती फिर जब किसान अपनी पत्नी को देखने जाता है तो वो हैरान रह जाता है.

किसान की पत्नी बनी नरभक्षी

फिल्म में आगे देखने को मिलता है कि किसान की पत्नी नरभक्षी बन जाती है और इंसानों का मास खाती है. इस फिल्म (Telugu Film Kalinga) में इसके बाद ऐसे  ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं कि आपका दिल दहल जाएगा और रातों की नींद उड़ जाएगी. इसका क्लाइमैक्स देखकर ऐसा है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. बता दें, इस फिल्म में  ध्रुव वायु (Dhruva Vaayu) लीड रोल में हैं और उसके ही इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है. ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर हिंदी में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- तीसरा 'हनीमून' कहां मनाएंगे करणवीर मेहरा? सलमान खान ने सरेआम स्टेज पर किया खुलासा

hindi horror stories Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Telugu film Kalinga latest news in Hindi Horror Movies horror Film
      
Advertisment