सलमान, शाहरुख से अक्षय कुमार तक, आपको भी नहीं मालूम होंगे इन स्टार्स के असली नाम?

Bollywood Celebrities Real Names: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं उन स्टार्स के बारे में, जो इंडस्ट्री में अपने असली नाम से नहीं बल्कि दूसरे नाम से मशहूर हैं.

Bollywood Celebrities Real Names: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं उन स्टार्स के बारे में, जो इंडस्ट्री में अपने असली नाम से नहीं बल्कि दूसरे नाम से मशहूर हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman khan Shahrukh khan to Akshay Kumar these are real names of these stars (1)

Bollywood Celebrities Real Names

Bollywood Celebrities Real Names: बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्रिटीज हैं, जिन्होंने अपने असली नाम को छोड़कर एक नया नाम अपनाया और उसी नाम से आज वो स्टार्स हर तरफ छाए हुए हैं. वहीं इनमें से कई सितारों को उनके असली नाम से बहुत कम लोग ही जानते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में.

Advertisment

कियारा आडवाणी 

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया था. एक चैट शो में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि सलमान खान ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी थी, क्योंकि आलिया भट्ट पहले से इंडस्ट्री में मौजूद थीं. कन्फ्यूजन से बचने के लिए उन्होंने अपना नाम कियारा रख लिया.

कार्तिक आर्यन 

वहीं बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो के तौर पर मशहूर कार्तिक आर्यन का जन्म नाम कार्तिक तिवारी है. शोबिज की दुनिया में बेहतर पहचान बनाने के लिए उन्होंने अपना सरनेम 'तिवारी' छोड़कर 'आर्यन' रख लिया.

कैटरीना कैफ 

कैटरीना कैफ पहले अपनी मां का सरनेम 'टरकॉटा' इस्तेमाल करती थीं. बाद में उन्होंने अपने पिता मोहम्मद कैफ का सरनेम अपनाया और कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर हो गईं.

रजनीकांत 

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. फिल्मों में कदम रखने के बाद उन्होंने ‘रजनीकांत’ नाम अपनाया, जो आज एक आइकॉनिक पहचान बन चुका है.

शिल्पा शेट्टी 

शिल्पा शेट्टी का जन्म नाम अश्विनी शेट्टी था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मां को एक ज्योतिष ने बताया था कि 'शिल्पा' नाम उनके करियर के लिए शुभ रहेगा. इसके बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया.

जॉन अब्राहम 

जॉन अब्राहम का असली नाम फरहान इब्राहिम है. उनके पिता उन्हें प्यार से 'जॉन' बुलाते थे, और यही नाम उन्होंने अपने फिल्मी करियर के लिए चुन लिया.

अमिताभ बच्चन 

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था. उनके पिता, हरिवंश राय बच्चन ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 'इंकलाब जिंदाबाद' नारे से प्रेरित होकर यह नाम रखा था. बाद में उनका नाम बदलकर अमिताभ बच्चन कर दिया गया.

शाहरुख खान 

शाहरुख खान का असली नाम अब्दुल राशिद खान था, जो उनके दादा-दादी ने रखा था. लेकिन जब वो अपने माता-पिता के पास लौटे, तो उनका नाम बदलकर शाहरुख खान रख दिया गया.

अक्षय कुमार 

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत के बाद अपना नाम बदलकर 'अक्षय कुमार' रख लिया, जो आज घर-घर में पहचाना जाता है.

सलमान खान 

सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है. उन्होंने अपने नाम को छोटा कर 'सलमान खान' कर लिया, जो आज बॉलीवुड का एक बड़ा ब्रांड बन चुका है.

ये भी पढ़ें: 'जिसको समझना है समझ लेगा', मराठी की जगह हिंदी बोलने को लेकर Kajol ने सरेआम कही ये बात, यूजर्स ने लगाई क्लास

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Salman Khan shahrukh khan Amitabh Bachchan Bollywood Celebrities Real Names
Advertisment