Kajol Troll On Language: पिछले कुछ समय से मुंबई में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं हाल ही में मुंबई में कई हिंदी भाषा बोलने वाले लोगों से जबरन मराठी बोलने को कहा गया, साथ ही मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं. जिसके बाद इस विवाद पर कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मराठी भाषा में बातचीत कर रही हैं. वहीं जब उनसे हिंदी में बोलने को कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मलमा?
हिंदी को लेकर क्या बोलीं काजोल?
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने मराठी में जवाब दिए. वहीं जब उनसे हिंदी में बोलने को कहा गया, तो वो थोड़ी नाराज हुईं और बोलीं, 'अब हिंदी में बोलूं, जिसको समझना है समझ लेगा.' ऐसे में उनके इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स?
आपको बता दें कि कुछ यूजर्स काजोल के इस रवैये से नाराज दिखे. तो वहीं कुछ ने तो ये भी कहा कि काजोल को मराठी में फिल्में बनानी चाहिए क्योंकि बॉलीवुड हिंदी फिल्मों का घर है. साथ ही कुछ यूजर्स ने अपील की कि हिंदी भाषी लोगों को उनकी फिल्में देखना बंद कर देनी चाहिए, ताकि उन्हें अपनी गलती समझ आ सके. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि काजोल को हिंदी भाषी फैंस ने ही स्टार बनाया है.
काजोल की हालिया फिल्में
वहीं काजोल हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘सरजमीन’ में नजर आ रही हैं, जिसमें उनके साथ साउथ के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी हैं. इससे पहले उनकी फिल्म ‘मां’ रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: 'कोई लड़की पास नहीं आती थी', बैडमैन इमेज की वजह से ऐसा हो गया था गुलशन ग्रोवर का हाल, एक्टर ने खोला राज