इस वजह से Salman Khan ने अपने घर की बालकनी कराई बुलेटप्रूफ? सुनकर नहीं होगा यकीन

Salman Khan On His Bulletproof Balcony: इस बार ईद के मौके पर सलमान खान अपनी बुलेटप्रूफ शीशे से कवर बालकनी के पीछे से फैंस को ग्रीट किया था. वहीं अब एक्टर ने इसकी वजह बताई है.

Salman Khan On His Bulletproof Balcony: इस बार ईद के मौके पर सलमान खान अपनी बुलेटप्रूफ शीशे से कवर बालकनी के पीछे से फैंस को ग्रीट किया था. वहीं अब एक्टर ने इसकी वजह बताई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan revealed why his house balcony bulletproofed You wont believe it

Salman Khan On His Bulletproof Balcony

Salman Khan On His Bulletproof Balcony: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस को लंबे करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और दुनियाभर में करोड़ों फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन पिछले कुछ समय से एक्टर की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है. जी हां, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से बार-बार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बाद, सलमान की सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है.

Advertisment

वहीं पिछले साल उनके मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना ने सभी को चौंका दिया था. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एक्टर के आसपास सुरक्षा घेरे को और मजबूत कर दिया. वहीं इस साल ईद के मौके पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सबका ध्यान खींचा. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर वो क्या चीज है? 

ईद पर बुलेटप्रूफ शीशे के पीछे नजर आए सलमान

दरअसल, हर साल की तरह सलमान खान इस बार भी ईद पर अपने फैंस को ग्रीट करने के लिए बालकनी में आए. लेकिन इस बार फर्क ये था कि वो पहली बार अपनी बालकनी के बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे खड़े नजर आए. फैंस के लिए ये नजारा चौंकाने वाला था. इस कदम को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब खुद सलमान खान ने इसका कारण साफ कर दिया है.

सलमान खान ने बताई बुलेटप्रूफ बालकनी की वजह

हाल ही में एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा, 'ऐसा किसी और वजह से नहीं, बल्कि हमें सुरक्षा के लिए कुछ करना पड़ा क्योंकि कभी-कभी हमें बालकनी में कोई फैन सोता हुआ मिल जाता था. वो ऊपर चढ़कर बालकनी में सो जाते थे, इसलिए हमें उस जगह को कवर करना पड़ा.' ऐसे में इस बयान से साफ है कि सलमान खान को अपने फैंस से कितना प्यार है, लेकिन सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें: 'डर गया हूं', आखिर काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ आने से क्यों डरे अक्षय कुमार?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Salman Khan News Salman Khan Movies Salman Khan On His Bulletproof Balcony
      
Advertisment