'डर गया हूं', आखिर काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ आने से क्यों डरे अक्षय कुमार?

Akshay Kumar on Kajol Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना और काजोल के नए शो की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इसी बीच अक्षय कुमार का इस पर रिएक्शन सामने आया है.

Akshay Kumar on Kajol Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना और काजोल के नए शो की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इसी बीच अक्षय कुमार का इस पर रिएक्शन सामने आया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Akshay Kumar scared of coming with Kajol and Twinkle Khanna together he said I am scared

Akshay Kumar on Kajol Twinkle Khanna

Akshay Kumar on Kajol Twinkle Khanna: बॉलीवुड की दो जानी मानी और एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना जल्द ही एक नए चैट शो में साथ नजर आने वाली हैं. जी हां, ये पहली बार होगा जब ये दोनों एक्ट्रेसेस किसी शो में साथ काम करेंगी. शो का नाम है 'Too Much with Kajol and Twinkle Khanna', जिसे Banijay Asia प्रोड्यूस कर रहा है.

Advertisment

वहीं जैसे ही इस शो का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ, फैंस की एक्साइटमेंट देखने लायक थी, लेकिन सबसे दिलचस्प रिएक्शन मिला ट्विंकल के पति और सुपरस्टार अक्षय कुमार का. जी हां, अक्षय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो के पोस्टर को शेयर करते हुए रिएक्ट किया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने इस पर क्या कहा? 

अक्षय कुमार ने दिया ये रिएक्शन

आपको बता दें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए चैट शो को लेकर मजेदार रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'पहले ही डर गया हूं इन दोनों को पोस्टर में साथ देखकर, शो में क्या भगदड़ होने वाली है सोच भी नहीं सकता.' वहीं अक्षय ने इस मजेदार मैसेज के साथ काजोल और ट्विंकल दोनों को टैग भी किया. हालांकि, अजय देवगन की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में फैंस अब अजय के रिएक्शन का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

शो की थीम

'Too Much with Kajol and Twinkle Khanna' एक बोल्ड, अनफिल्टर्ड और एंटरटेनिंग चैट शो होगा, जिसमें ये दोनों एक्ट्रेसेस बेझिझक कूल और टेम्परेरी मुद्दों पर बातचीत करेंगी. शो में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. हालांकि, अभी शो की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस की डिमांड है कि ट्विंकल और काजोल अपने-अपने पति यानी अक्षय कुमार और अजय देवगन को शो में बुलाकर मजेदार अंदाज में ट्रोल करें.

ये भी पढ़ें: 'ये नॉनसेंस बंद करो', कांवड़ में लड़कियों के अश्लील डांस पर भड़कीं भक्ति गीतों के लिए फेमस अनुराधा पौडवाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Kajol Twinkle Khanna Talk Show Akshay Kumar on Kajol Twinkle Khanna Akshay Kumar On Twinkle Khanna Kajol show
      
Advertisment