Bigg Boss 19 AI Contestant: सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट अवेटेड रियालिटी शो बिग बॉस 19 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो को लेकर मेकर्स की तैयारी पूरे जोश के साथ चल रही है. एक के बाद एक कई सेलिब्रिटीज के नाम भी सामने आने लगे हैं. इस बीच खबरें आ रही हैं कि बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कंटेस्टेंट के साथ-साथ एक AI डॉल भी देखने को मिलेगी. चलिए जानते हैं, कौन है यह AI डॉल और बिग बॉस को लेकर क्या कुछ अपडेट सामने आ रहे हैं.
बिग बॉस 19 में होगी Hububu की एंट्री?
दरअसल बिग बॉस 19 में यूएई की वायरल एआई डॉल हबूबू (AI Doll Hububu) की एंट्री हो सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएई की यह पहली इंटरेक्टिव एआई रोबोट डॉल बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करेगी. बताया जा रहा है कि ये डॉल हिंदी, इंग्लिश समेत कई भाषाओं में बात कर सकती है और इसे इस तरीके से प्रोग्राम किया जाएगा ताकि वह किसी भी इंसानी कंटेस्टेट की तरह ही शो का हिस्सा बन सके, इसके साथ ही उसे सारे टास्क करने के लिए भी तैयार किया जाएगा.
कौन है ये हबूबू?
बता दें, हबूबू एआई डॉल है, जिसे यूएई में डिज़ाइन किया गया है. ये इसलिए खास है क्योंकि समें इंसान की तरह फीचर्स हैं. ये इमोशंस को समझती है, उस पर रिएक्ट भी कर सकती है. इतना ही नहीं वो घर के काम पर हेल्प भी कर सकती है. यह एक नहीं बल्कि 7 भाषाओं में बात कर सकती है, जिसमें से एक हिंदी भी है. बता दें, अगर ये बिग बॉस के घर में आती हैं तो इसे International Federation for Cultural Management (IFCM) मैनेज करेगा. इस कंपनी ने इससे पहले बिग बॉस 16 में नजर आए अब्दू रॉजिक को भी मैनेज किया था.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर से पहले ये एक्टर्स निभा चुके हैं भगवान राम का किरदार