इससे पहले 'आदिपुरुष' में साउथ स्टार प्रभास ने राम भगवान का किरदार निभाया था.
साल 1997 में जितेंद्र की फिल्म लव कुश में उन्होंने भगवान राम का किरदार निभाया था.
टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाया था.
टीवी एक्टर आशिष शर्मा भी भगवान राम का किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने सिया के राम में ये रोल प्ले किया.
एक्टर अरुण गोविल को तो लोग असल में भगवान मानते हैं. उन्होंने रामानंद सागर के फेमस रामायण में ये रोल निभाया.
साउथ के हीरो जूनियर एनटीआर भी राम बने थे. साल 1997 में आई फिल्म रामायणम में उन्होंने बाल कलाकार के रूप में देखा गया था.