बाइक पर पिता से मिलने जा रहे थे सलमान खान, जंगल में हुआ कुछ ऐसा, एक्टर ने सुनाया किस्सा

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में अपने साथ हुई एक दुर्घटना के बारे में बताया. इस दौरान एक्टर ने यंग बाइकर्स को सलाह भी दी.

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में अपने साथ हुई एक दुर्घटना के बारे में बताया. इस दौरान एक्टर ने यंग बाइकर्स को सलाह भी दी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman khan (7)

Salman Khan Photograph: (Instagram)

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बाइक्स का बेहद शौक है. हाल ही में एक्टर को इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (Indian Supercross Racing League) में देखा गया था. इस दौरान उन्होंने बाइक से खुद अपने स्टंट करने के इंटरेस्ट के बारे में बताया. इतना ही नहीं एक्टर ने अपने साथ हुई एक बाइक दुर्घटना को भी याद किया और यंग बाइकर्स को इसे लेकर सलाह भी दी.

Advertisment

बाइक स्टंट के बारे में की बात

सलमान खान ने सुपरक्रॉस रेसिंग लीग में अपने बाइक स्टंट को लेकर कहा कि उन्होंने इसके लिए ट्रेलिंग ली है. उन्होंने ये भी बताया कि अपनी कई फिल्मों में उन्होंने खुद से स्टंट किए हैं. लेकिन बाइक चलाने के दौरान एक्टर ने लोगों से सेफ्टी बरतने को कहा. एक्टर ने कहा- 'जब तक आप इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के लिए यहां नहीं आ जाते खुद को सुरक्षित रखें और जब आप यहां आएंगे, तो हम ये सुनिश्चित करेंगे कि आपकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए.' इस दौरान सलमान ने ये भी बताया कि कई बार वो 3-4 यंग बाइकर्स को एक्सिडेंट होने के बाद हॉस्पिटल लेकर गए हैं. 

सलमान के साथ हुई थी दुर्घटना

सलमान खान ने इस दौरान अपने साथ हुए एक हादसे को याद किया. एक्टर ने बताया- 'मुझे लगा था मेरे पिता मुझसे नाराज हैं, तो मैं बाइक लेकर उनसे मिलने फार्म हाउस जा रहा था. मुझे तेज बुखार था और मैने हेलमेट भी नहीं पहना था. फिर रास्ते में मेरी कैप उड़ गई, मुझे एहसास हुआ कि मैं सही तरीके से बाइक नहीं चला रहा हूं. मैंने 30-40 km में बाइक की स्पीड की, लेकिन इसके बावजूद भी बाइक जंगल में 2 बार फीसल गई. मैं उसे नहीं उठा पा रहा था.' सलमान ने फैंस से ये कहा कि अच्छे से अच्छा बाइक राइडर भी कई बार हादसे का शिकार हो जाता है. इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान की हीरोइन को ऐश्वर्या राय समझ बैठे लोग, पूछने लगे अराध्या बच्चन का हाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news latest news in Hindi salim khan Actor Salman Khan salman khan on bike safety
      
Advertisment