सलमान खान की हीरोइन को ऐश्वर्या राय समझ बैठे लोग, पूछने लगे अराध्या बच्चन का हाल

Aishwarya Rai Lookalike Actress: इस एक्ट्रेस को देखकर लोग कन्फ्यूज हो गए और ऐश्वर्या राय समझने लगे. यहां तक कि लोग एक्ट्रेस से अराध्या को लेकर सवाल करने लगे.

Aishwarya Rai Lookalike Actress: इस एक्ट्रेस को देखकर लोग कन्फ्यूज हो गए और ऐश्वर्या राय समझने लगे. यहां तक कि लोग एक्ट्रेस से अराध्या को लेकर सवाल करने लगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sneha aishwarya

Aishwarya Rai-Salman Khan Photograph: (Social Media)

Aishwarya Rai Lookalike Actress: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिनके हमशक्ल के काफी चर्चे रहे हैं. इसमें से एक एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal) हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में ऐश्वर्या से कंपेयर किया गया. स्नेहा ने जब सलमान खान की फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था तो ऐश्वर्या से शक्ल मिलने की वजह से उन्होंने काफी लाइमलाइट बटोरी थी. दोनों की शक्ल काफी ज्यादा मिलती जुलती है. अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें देख तो लोग इतना कन्फ्यूज हो गए कि उन्हें ऐश्वर्या समझकर अराध्या के बारे में सवाल करने लगे.

स्नेहा को देख ऐश्वर्या समझ बैठे लोग

Advertisment

दरअसल स्नेहा उल्लाह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (Sneha Ullal Instagram) अकाउंट पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की. जहां वो गोवा के एक कैफे में एंजॉय करती नजर आई. इस दौरान स्नेहा  स्नेहा स्काई ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरलती लगी. उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा था और हैट भी पहना था. एक्ट्रेस कि ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद लोगों को स्नेहा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जैसी लगी. 


लोग पूछ बैठे ये सवाल 

स्नेहा उल्लाह की फोटो देख लोग उन्हें ऐश्वर्या समझकर अपने रिएक्शन देने लगे. एक ने कमेंट में लिखा- ' आप ऐश्वर्या राय जैसी दिखने लग गई हो.', दूसरे ने लिखा- 'अभी भी ऐश्वर्या जैसी लगती हो.' वहीं कुछ ने सलमान खान को भी टैग किया है. एक ने तो एक्ट्रेस से ये सवाल तक पूछ डाला कि ‘आराध्या कैसी है?’ स्नेहा उल्लाह के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में सलमान खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म "लकी: नो टाइम फॉर लव"  से शुरुआत की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. वहीं, ऐश्वर्या से तुलना होने पर एक्ट्रेस का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा.

ये भी पढ़ें- अहान पांडे की रियल पर्सनैलिटी देखने के लिए मोहित सूरी ने पिलाई थी शराब, ऐसे किया 'सैयारा' में कास्ट

मनोरंजन न्यूज Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Salman Khan Aaradhaya Bachchan Aishwarya Rai Sneha Ullal Movie Sneha Ullal Instagram Sneha Ullal
Advertisment