Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर से अपने नए सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करने आ रहा है. शो को लेकर पिछले काफी समय से बज बना हुई है. शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर कई अन्य जानकारी आए दिन सामने आती रहती है. इस बीच सलमान खान के शो के प्रोमो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इतना ही नहीं, शो की थीम भी इस बार कुछ अलग होने वाली है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-
सलमान खान ने शूट किया प्रोमो!
दरअसल, खबर आ रही है कि सलमान खान ने बिग बॉस 19 के लिए प्रोमो शूट (Bigg Boss 19 Promo) कर लिाया है. बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, सलमान खान ने 21 जुलाई को नए प्रोमो की शूटिंग पूरी कर ली है. रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है कि भाईजान ने दोपहर 2 बजे से आधी रात तक बिग बॉस 19 का प्रोमो शूट किया है. ऐसे में अब फैंस प्रोमो के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं. कहा जा रहा है कि हमेशा की तरह इस बार भी पहले प्रोमो में बिग बॉस की आंख दिखाई जाएगी. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
क्या होगी ‘बिग बॉस 19’ की थीम
इस बीच ‘बिग बॉस 19’ की थीम को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. कहा जा रहा है कि इस बार शो की दो थीम होगी, जिनमें से पहली और मेन थीम ‘पोलिटिकल’ होगी और दूसरी ‘रिवाइंड’होगी. ऐसे में शो के कंटेस्टेंट्स को भी इसी थीम के हिसाब से अप्रोच किया जा रहा है. इसके अलावा बता दें, हर साल बिग बॉस अक्टूबर में शुरू होता था, लेकिन इस बार यह अगस्त में ही ऑन-एयर हो जाएगा. बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, बिग बॉस 24 अगस्त या फिर 31 अगस्त को ऑन एयर हो सकता है. हालांकि, अभी कंफर्म डेट सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के ये स्टार्स हैं सबसे महंगी कारों के मालिक, नंबर 1 में नहीं है शाहरुख-सलमान का नाम