'सबको जरूरत पड़ती है', बॉलीवुड से सपोर्ट ना मिलने पर सलमान खान ने कही ये बात

Salman Khan on Bollywood Support: सलमान खान की फिल्म सिकंदर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. ऐसे में एक्टर ने इस बात को माना की उनकी फिल्मों को बॉलीवुड की ओर से सपोर्ट नहीं किया जाता है.

Salman Khan on Bollywood Support: सलमान खान की फिल्म सिकंदर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. ऐसे में एक्टर ने इस बात को माना की उनकी फिल्मों को बॉलीवुड की ओर से सपोर्ट नहीं किया जाता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman khan (2)

Salman Khan

Salman Khan on Bollywood Support: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर चर्चा में बने हुए है. ईद के मौके पर फिल्म रिलीज की गई थी और जिस तरह से दर्शकों को इसे लेकर उम्मीद थी, ये फिल्म उतनी खरी नहीं उतर पाई. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए है और ये अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. अब हाल ही में सलमान खान ने इस बात को माना की उनकी फिल्मों को बॉलीवुड की ओर से सपोर्ट नहीं किया जाता है. एक्टर ने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

Advertisment

सलमान खान ने कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान खान ने  बॉलीवुड से सपोर्ट ना मिलने पर बात की. जब एक्टर से पूछा गया कि वो अक्सर  अपने साथ काम करने वालों स्टार्स और दोस्तों की फिल्मों को प्रोमट करते हैं. लेकिन उनकी फिल्मों को कोई सपोर्ट नहीं करता, ऐसा क्यों. तो एक्टर ने इसका जवाब दिया- 'उन्हें ऐसा लगता होगा कि जरूरत नहीं पड़ती मुझे, लेकिन सबको जरूरत पड़ती है.’ एक्टर जब ये बोल रहे थे तो उनके चेहरे मायूस नजर आया.

उनकी आंखे भी थोड़ी नम लगी. इसके बाद सलमान ने एक्टर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ की तारीफ की जो 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. वहीं, उन्होंने  मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’की भी तारीफ की.

स्टार्स को सपोर्ट करते हैं सलमान

सलमान का वीडियो वायरल होने के बाद अब फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.  एक यूजर ने कमेंट किया, 'भारतीय सिनेमा के सबसे गलत समझे गए इंसान.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'ये सबके लिए सोचता है लेकिन इसके लिए कोई नहीं सोचता', बता दें, सलमान खान अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को सपोर्ट करते नजर आते है.

जब भी उन्हें किसी की फिल्म पसंद आती है तो वो पोस्ट कर तारीफ भी करते है. इतना ही नहीं, बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे न्यू कॉमर्स की भी सलमान अक्सर तारीफ करते है और उनका मनोबल बढ़ाते हैं. वहीं,  फिल्म 'सिकंदर' की बात करें तो इसे सलमान खान की अभी तक की सबसे खराब फिल्म बताया जा रहा है.

Kesari 2: ट्रेलर में दिखा जलियांवाला बाग हत्याकांड का खौफनाक मंजर, अक्षय कुमार से होगी आर माधवन की टक्कर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news latest news in Hindi Sikandar मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment