Kesari 2: ट्रेलर में दिखा जलियांवाला बाग हत्याकांड का खौफनाक मंजर, अक्षय कुमार से होगी आर माधवन की टक्कर

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें अक्षय कुमार सी संकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी मौजूद हैं.

author-image
Ayush Srivastava
एडिट
New Update
xcsdccews

Akshay Kumar R Madhavan Ananya Panday Starrer Kesari 2 Trailer Unveiled: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो सन 1919 में घटित जलियांवाला बाग काण्ड पर आधारित है, जिसमें ब्रिटिश अफसर जनरल डायर ने बैसाखी के पर्व के दिन वहां एकत्रित लोगों पर 30 सेकंड के लिए अंधाधुन फायरिंग करवाई थी और फिर उन्हें उसी हालत में वहां मौत के मुंह में छोड़ दिया था. चलिए जानते है कैसा है फिल्म का ट्रेलर.

Advertisment

जलियांवाला बाग के अस्तित्व के लिए लड़ेंगे अक्षय कुमार 

कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो उस समय के वकील थे और नरसंहार के लिए ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ रहे थे, ट्रेलर के दृश्यों से साफ़ मालूम पड़ता है कि ये फिल्म जलियांवाला बाग के उस अनसुने किस्से से पर्दा उठाएगी जो बेहद खौफनाक और दर्दनाक साबित हुआ था. नरसंहार के बाद कानूनी लड़ाई की मदद से ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी गई थीं जिसने उनकी बुनियाद को चोटिल कर दिया था.

इस फिल्म में अक्षय को माधवन के साथ कानूनी लड़ाई में उलझते हुए दिखाया गया है, जो क्राउन का बचाव करने वाले वकील नेविल मैकिनले की भूमिका निभा रहे हैं, इसके साथ ही ट्रेलर में एक्ट्रेस अनन्या पांडे का भी परिचय दिया गया है, जो फिल्म में दिलरीत गिल का किरदार अदा कर रही हैं जो इस ट्रायल के दौरान यूनाइटेड किंगडम में कानून की पढ़ाई कर रही थीं. 

ट्रेलर में इतिहास, ड्रामा, कोर्टरूम लड़ाइयों और भारतीयों बनाम ब्रिटिश लड़ाइयों का दमदार मिश्रण है, जो भारत की सबसे बड़ी कोर्टरूम लड़ाई को बड़े पर्दे पर बखूबी ढंग से उतारते हुए देशभक्ति की भावनाओं को जगाता है और ऐसे अनसुने रहस्य का पर्दाफाश करता है जिसने उस समय पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

फिल्म के बारे में 

इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है जो धर्मा प्रोडक्शंस , लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर के जरिए प्रस्तुत की गई है. 'केसरी चैप्टर 2' का निर्माण हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर , अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने किया है जिसे 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा

ये भी पढ़ें: 

latest entertainment news Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Massacre in Jalianwala Bagh Jalianwala Bagh Jenocide Jalianwala bagh Actress Ananya Panday Actor Ananya Panday ananya Kesari 2 Trailer Kesari 2 Teaser Kesari 2 Actor Akshay Kumar akshay-kumar
      
Advertisment