ऐश्वर्या राय से पहले इस लड़की से बेहद प्यार करते थे सलमान खान, कियारा आडवाणी से है खास कनेक्शन

Salman Khan First Girlfriend: बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिन्हें पता है कि सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड कौन थी? वहीं अगर आपको भी इस सवाल का जवाब नहीं मालूम है तो चलिए हम आपको बताते हैं.

Salman Khan First Girlfriend: बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिन्हें पता है कि सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड कौन थी? वहीं अगर आपको भी इस सवाल का जवाब नहीं मालूम है तो चलिए हम आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan love First Girlfriend Shaheen Jaffrey Before Aishwarya Rai know this love story

Salman Khan First Girlfriend

Salman Khan First Girlfriend: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहा जाता है. जी हां, एक्टर 59 साल के हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की. वैसे सलमान खान ने भले ही अभी तक शादी ना की हो, लेकिन उनका नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चूका है. वहीं बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिन्हें पता है कि सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड कौन थी? वहीं अगर आपको भी इस सवाल का जवाब नहीं मालूम है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन थी सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड?

Advertisment

ये है सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड का नाम

आपको बता दें कि 19 साल की उम्र में जिस हसीना पर सलमान खान का दिल आया था वो कोई हीरोइन नहीं थी. सलमान उनके प्यार में इस कदर लट्टू थे कि इस हसीना के कॉलेज के बाहर घंटों खड़े रहते थे. वहीं उन्होंने अपने घरवालों से भी इस हसीना की मुलाकात करवा दी थी. बता दें, सलमान की पहली गर्लफ्रेंड का नाम शाहीन जाफरी था. एक्टर के परिवार वालों को भी शाहीन काफी पसंद आई थीं. 

वहीं शाहीन भले ही फिल्म इंडस्ट्री में नहीं थीं, लेकिन उनका बैकग्रॉउंड फिल्मी रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहीन बॉलवुड के लीजेंड एक्टर अशोक कुमार की पोती हैं. वहीं शाहीन का एक और फिल्मी कनेक्शन है और वो हैं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी. जी हां, शाहीन कियारा की मौसी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने ये भी कहा था कि उनकी मां ने शाहीन और सलमान को मिलवाने में अहम रोल निभाया था.

इस वजह से टुटा था सलमान खान शाहीन का रिश्ता?

सलमान खान शाहीन को दीवानों की तरह चाहते थे. ऐसे में आपके भी मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इनका रिश्ता क्यों टुटा? तो बता दें कि कॉलेज के दिनों तक ही सलमान खान और शाहीन साथ रहे थे. ग्रेजुएशन बाद सलमान खान ने जैसे ही फिल्मों की तरफ रूख किया तो उनकी नजदीकियां संगीता बिजलानी के साथ बढ़ने लगीं. इसके बाद शाहीन को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो उन्होंने सलमान से दूरी बना ली थी. 

ये भी पढ़ें: 'पहले पैंट में पेशाब करो, उसके बाद ही', एक्ट्रेस से डायरेक्टर ने की ये अजीब डिमांड, तो खुशी-खुशी हीरोइन हो गईं तैयार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें salman khan first girlfriend who is salman khan first girlfriend Shaheen Jaffrey Salman Khan First Girlfriend Shaheen Jaffrey
      
Advertisment