'पहले पैंट में पेशाब करो, उसके बाद ही', एक्ट्रेस से डायरेक्टर ने की ये अजीब डिमांड, तो खुशी-खुशी हीरोइन हो गईं तैयार

Actress reveals shocking incident: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हाल ही में एक डायरेक्टर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे डायरेक्टर ने एक सीन के लिए उनसे सच में पेशाब करने की डिमांड की थी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projे्मे्ect (66)ुव लिु

एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

 Actress  reveals shocking incident: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हसीनाएं आए दिन कोई न कोई चौंकाने वाले खुलासे करती रहती हैं, जिसपर कभी-कभी यकीन करना काफी मुश्किल होता है. इसी बीच अब हाल ही में बाॅलीवुड की एक एक्ट्रेस ने एक डायरेक्टर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे डायरेक्टर ने फिल्म की एक सीन के लिए उनसे पैंट में पेशाब करने की डिमांड की थी. इसके बाद एक्ट्रेस का क्या रिएक्शन था आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल, ये एक्ट्रेस हैं सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' की जानकी बोडीवाला, जिन्होंने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से हर किसी को इंप्रेस कर दिया था. फिल्म में जानकी बोडीवाला अजय देवगन और आर माधवन जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ दिखाई दी थीं. इससे फिल्म से पहले जानकी बोडीवाला ने गुजराती हॉरर फिल्म 'वश' में काम किया था, जिस पर शैतान आधारित है. इसी फिल्म को लेकर जानकी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर कृष्णदेव याग्निक ने एक सीन के लिए उनसे पूछा था कि क्या वह सचमुच में पेशाब कर सकती हैं या नहीं और फिर वो सीन हुआ या नहीं, एक्ट्रेस ने खुलकर कारण बताया.

डायरेक्टर ने की ऐसी डिमांड

जानकी बोदीवाला ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उस सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि, उनका किरदार आर्या भूत के कब्जे में होता है और एक समय ऐसा आता है, जब वह पैंट में पेशाब कर लेती हैं. वहीं इस सीन के बारे में जब डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या वह असल में पेशाब करेंगी. तो डायरेक्टर की ये बात सुनकर एक्ट्रेस ने हामी भरी थी. जानकी ने बताया था , 'मैंने गुजराती वर्जन किया था और मुझे वहां भी यही सीन करना था. जब हम वर्कशॉप कर रहे थे तो डायरेक्टर ने मुझसे पूछा कि क्या तुम पेशाब वाला सीन सच में कर सकती हो? क्योंकि ये बहुत बड़ा इम्पैक्ट डालेगा और मैं इसे लेकर बहुत खुश थी. एक एक्टर होने के नाते, मुझे इसे स्क्रीन पर करने का मौका मिल रहा है. ऐसा कुछ जो पहले किसी ने नहीं किया था.'  

जानकी बोडीवाला के बारे में

आपको बता दें कि जानकी बोडीवाला ने मुख्य रूप से गुजराती फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 2015 की गुजराती फिल्म ‘छेल्लो दिवस’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद में, उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग की, जिनमें ‘ओ! तारे’, ‘तंबूरो’, और ‘नाडी दोष’ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 'Hera Pheri 3' में नहीं होंगे बाबू भईया, परेश रावल ने खुद किया किया कंफर्म, बताई असल वजह

Janki Bodiwala vash Peeing Scene Janki Bodiwala Peeing Scene Janki Bodiwala Shaitaan Actress latest entertainment news Entertainment News in Hindi bollywood latest news
      
Advertisment