'Hera Pheri 3' में नहीं होंगे बाबू भईया, परेश रावल ने खुद किया किया कंफर्म, बताई असल वजह

Paresh rawal post: 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने के बाद परेश रावल ने पहली बार इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर उनके इस फिल्म में न होने की क्या वजह है.

Paresh rawal post: 'हेरा फेरी 3' से बाहर होने के बाद परेश रावल ने पहली बार इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर उनके इस फिल्म में न होने की क्या वजह है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (65)ssa

परेश रावल ने बताया- क्यों छोड़ी फिल्म

Paresh rawal post: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में बीते दिन ही इस फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान गया. दरअसल, जहां एक तरफ इस फिल्म में पैंस राजू, शाम और बाबू भैया की तिकड़ी देखने के लिए बेताब हैं, तो वहीं शुक्रवार को ये खबर आई कि एक्टर परेश रावल ने खुद को फिल्म से बाहर करने का फैसला लिया है. इसी बीच अब हाल ही में परेश रावल ने इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि एक्टर ने इसे लेकर क्या कहा?

Advertisment

परेश रावल ने बताया- क्यों छोड़ी फिल्म

 परेश रावल ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा है कि उन्होंने मेकर्स की वजह से फिल्म नहीं छोड़ी है. परेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं यह बात रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि 'हेरा फेरी 3' से दूर रहने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंस के कारण नहीं था. मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं है. मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के लिए प्यार, सम्मान और आस्था रखता हूं.'

फैंस हुए निराश

अब परेश रावल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस उनके इस फैसले से आहत हैं और उनके पोस्ट पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या बाबू भईया, क्यों फिर.' दूसरे ने लिखा, 'आपके बिना कोई हेरा फेरी नहीं है.' बता दें कि परेश रावल हेरा फेरी की जान रहे हैं. उन्होंने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ मिलकर फिल्म में फैंस को खूब हंसाया है. ऐसे में फिल्म के तीसरे पार्ट में उनके न होने की पूरी कमी फैंस को काफी खलेगी. उनकी कमी कोई पूरा नहीं कर सकता है. 'हेरा फेरी 3' में बाबूराव को न देखना उनके चाहने वालों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.  

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या-आराध्या संग 'कजरा रे' गाने पर झूमते दिखे अभिषेक, मगर वीडियो में राहुल वैद्य को देख गुस्से में आए यूजर्स

Entertainment News in Hindi Paresh Rawal latest entertainment news Viral Post bollywood latest news Hera Pheri 3 phir hera pheri 3 hera pheri Actor Paresh Rawal
      
Advertisment