/newsnation/media/media_files/2025/09/07/salman-khan-is-goon-and-dirty-person-dabangg-film-director-abhinav-kashyap-made-serious-allegations-2025-09-07-19-24-52.jpg)
Abhinav Kashyap Claims On Salman Khan
Abhinav Kashyap Claims On Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, जो 'दबंग' फिल्म में उनके चुलबुल पांडे वाले किरदार के लिए खूब सराहे गए थे अब उसी फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप के गंभीर आरोपों की वजह से सुर्खियों में हैं. जी हां, एक हालिया इंटरव्यू में अभिनव ने सलमान खान और उनके परिवार पर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
'सलमान खान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं'
हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने कहा कि सलमान खान को एक्टिंग में कभी भी दिलचस्पी नहीं रही है. उन्होंने कहा, 'सलमान खान काम पर सिर्फ एक एहसान की तरह आते हैं. उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है और ये पिछले 25 सालों से है. उन्हें सिर्फ सेलिब्रिटी होने का शौक है.'
अभिनव यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, 'वो रियल लाइफ में एक गुंडा है. दबंग से पहले मुझे इसके बारे में पता नहीं था. सलमान बदतमीज और गंदा इंसान है.'
'स्टार सिस्टम को बनाए रखने वाला परिवार है खान परिवार'
अभिनव कश्यप ने सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि पूरे खान परिवार को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'सलमान खान बॉलीवुड में स्टार सिस्टम को बनाए रखने वाले सबसे बड़े चेहरे हैं. वो ऐसे परिवार से हैं जो पिछले 50 सालों से इंडस्ट्री में मौजूद है और सिस्टम को कंट्रोल करता है. अगर आप उनके खिलाफ जाते हैं, तो वो आपके पीछे पड़ जाते हैं.'
डायरेक्टर ने ये भी कहा कि ये परिवार फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए 'बदले की भावना से' काम करता है और सिस्टम को अपने हिसाब से चलाता है.
पहले भी उठा चुके हैं आवाज
वहीं बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अभिनव कश्यप ने सलमान खान के खिलाफ खुलकर बात की हो. इससे पहले 2020 में भी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सलमान और उनके परिवार पर पेशेवर नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि दबंग की सीक्वल फिल्म से उन्हें जानबूझकर बाहर किया गया और करियर में रुकावटें खड़ी की गईं.
सलमान की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
इन आरोपों पर अब तक सलमान खान या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, इस इंटरव्यू के बाद फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच बहस तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें: ‘लोग कहते थे बकवास एक्टर है ये’, Suniel Shetty ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बयां किया अपना दर्द