Arbaaz Khan wife Sshura Khan Pregnancy Rumors: अरबाज खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने पिछले साल शूरा खान के साथ शादी रचाई थी. दोनों ने इस शादी को काफी प्राइवेट रखा था. इस शादी में उनके करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल हुए थे. वहीं अब हाल ही में अरबाज और शूरा खान को वुमेन्स क्लिनिक के बाहर स्पॉर्ट किया है, जिसके बाद दोनों के पेरेंट्स बनने की खबरें सुखियों में आ गईं हैं.
क्लिनिक के बाहर दिखे अरबाज और शूरा
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/8JaHS7yFOYnlp5j7uqPi.jpg)
आपको बता दें कि हाल ही में शूरा खान और अरबाज खान को एक क्लिनिक से बाहर निकलते हुए देखा गया था. इस दौरान जहां अरबाज व्हाइट शर्ट और जींस में नजर आए तो वहीं उनकी वाइफ शूरा ओवरसाइज शर्ट और ब्लैक जेगिंग में दिखाई दी. इस दौरान शूरा अरबाज खान के पीछे छुपते हुए नजर आईं. इसके साथ ही वो थोड़ी थकी हुई भी दिखाई दी, वहीं एक्टर अपनी पत्नी की केयर करते हुए दिखाई दिए.
प्रेग्नेंसी की खबरें हो रही वायरल
ऐसे में उनकी वीडियो वायरल होते ही फैंस ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया कि सलमान खान के घर जल्दी ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. जी हां, अरबाज खान की पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये जानकारी सामने आई है कि शूरा मैटरनिटी क्लिनिक नहीं बल्कि वुमेन्स क्लिनिक गई थीं. उस हॉस्पिटल की जब जानकारी निकाली गई तो पता चला की इस हॉस्पिटल में यूट्रस से फाइब्रॉइड्स निकाला जाता है. हालांकि, शूर खान और अरबाज खान की हॉस्पिटल विजिट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: 'मुझे पीछे से छुआ', इस टीवी एक्टर के साथ एक आदमी ने की थी घटिया हरकत, वर्षों बाद छलका दर्द