सलमान खान के घर आएगा नन्हा मेहमान? प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच क्लिनिक के बाहर नजर आए अरबाज और शूरा

Arbaaz Khan wife Sshura Khan Pregnancy Rumors: हाल ही में अरबाज खान और शूरा खान के पेरेंट्स बनने की खबरें चर्चा में आ गईं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan house come a little guest arbaaz khan second wife sshura khan Pregnancy Rumors.......

image source social media

Arbaaz Khan wife Sshura Khan Pregnancy Rumors: अरबाज खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने पिछले साल शूरा खान के साथ शादी रचाई थी. दोनों ने इस शादी को काफी प्राइवेट रखा था. इस शादी में उनके करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल हुए थे. वहीं अब हाल ही में अरबाज और शूरा खान को वुमेन्स क्लिनिक के बाहर स्पॉर्ट किया है, जिसके बाद दोनों के पेरेंट्स बनने की खबरें सुखियों में आ गईं हैं. 

Advertisment

क्लिनिक के बाहर दिखे अरबाज और शूरा

fgffg

आपको बता दें कि हाल ही में शूरा खान और अरबाज खान को एक क्लिनिक से बाहर निकलते हुए देखा गया था. इस दौरान जहां अरबाज व्हाइट शर्ट और जींस में नजर आए तो वहीं उनकी वाइफ शूरा ओवरसाइज शर्ट और ब्लैक जेगिंग में दिखाई दी. इस दौरान शूरा अरबाज खान के पीछे छुपते हुए नजर आईं. इसके साथ ही वो थोड़ी थकी हुई भी दिखाई दी, वहीं एक्टर अपनी पत्नी की केयर करते हुए दिखाई दिए.

प्रेग्नेंसी की खबरें हो रही वायरल 

ऐसे में उनकी वीडियो वायरल होते ही फैंस ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया कि सलमान खान के घर जल्दी ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. जी हां, अरबाज खान की पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये जानकारी सामने आई है कि शूरा मैटरनिटी क्लिनिक नहीं बल्कि वुमेन्स क्लिनिक गई थीं. उस हॉस्पिटल की जब जानकारी निकाली गई तो पता चला की इस हॉस्पिटल में यूट्रस से फाइब्रॉइड्स निकाला जाता है. हालांकि, शूर खान और अरबाज खान की हॉस्पिटल विजिट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: 'मुझे पीछे से छुआ', इस टीवी एक्टर के साथ एक आदमी ने की थी घटिया हरकत, वर्षों बाद छलका दर्द

 

latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Arbaaz Khan wife Sshura Khan Pregnancy Rumors arbaaz khan and sshura khan Arbaaz Khan and Shura Khan News arbaaz khan and shura khan arbaaz khan affairs Arbaaz Khan 2nd Marriage Arbaaz khan
      
Advertisment