Actor Physically Abused At 14: टीवी से लेकर फिल्मी सितारों तक कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने शारीरिक शोषण का दर्द झेला है. इनमें एक्ट्रेसेस से लेकर कई एक्टर के नाम शामिल हैं, जो अपना एक्सपीरियंस अपने फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं. ऐसे में हाल ही में एक टीवी एक्टर ने भी शारीरिक शोषण को लेकर अपना दर्द पब्लिकली लोगों के साथ शेयर किया है. उन्होंने अपने साथ हुई एक शर्मनाक हरकत को लेकर खुलासा किया है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
इस एक्टर ने बयां किया अपना दर्द
दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है आमिर अली. टीवी के जाने माने एक्टर आमिर ने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण को लेकर खुलकर बात की है. इस हादसे के बाद उन्होंने ट्रेन में सफर करना भी बंद कर दिया है. आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर अली ने कहा- 'मैं उस वक्त काफी यंग था. मैं पहली बार ट्रेन में ट्रेवल कर रहा था. मैंने उसके बाद इसलिए ट्रेन से सफर करना बंद कर दिया था, क्योंकि मुझे किसी ने पीछे से छुआ था. उस वक्त मैं सिर्फ 14 साल का था. इसके बाद मैंने अपने बैग को पीछे की ओर से और ज्यादा कसकर पकड़ लिया.'
'मैं उनके साथ एक ही बिस्तर पर सो सकता हूं'
एक्टर ने बताया, 'उस दौरान किसी ने मेरे बैग से किताब चुरा ली थीं. मैंने सोचा कि किताबें कौन चुराता है? इसके बाद मैंने फैसला किया कि अब कभी भी ट्रेन में सफर नहीं करूंगा'. आमिर अली ने आगे बताया कि 'मेरे कुछ दोस्त थे, जिनमें से एक ने कहा कि एक आदमी के लिए मुझे फीलिंग्स हैं और मैं (आमिर अली) उन्हें अच्छी तरह से जनता हूं वो मेरे भाई की तरह हैं. मैं उनके साथ एक ही बिस्तर पर सो सकता हूं और जब वो सामने आए, तो मुझे लगा कि सिर्फ कुछ एक्सपीरियंस की वजह से मैं पूरी दुनिया को जज नहीं कर सकता. जब आप मैच्योर होते हैं, तो आप समझते हैं, आपके विचार बदल जाते हैं.'
ये भी पढ़ें: OTT Release This Week: ये हफ्ता होगा बेहद मजेदार, रिलीज हो रहीं ये शानदार फिल्में और सीरीज