OTT Release This Week: अगर आप भी नई-नई फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो, ये खबर आपके लिए है. जी हां, हम आपके लिए लेकर आ गए हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट, जो आपके इस हफ्ते को काफी मजेदार बनाने वाली हैं. तो चलिए फिर बिना देर किए आपको बताते हैं इनके नाम.
Advertisment
‘खौफ’
आपको बता दें कि आने वाली 18 तारीख को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ‘खौफ’ रिलीज होने जा रही है. अगर आपको हॉरर ड्रामा सीरीज देखना पसंद है, तो ये आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है. इसमें आपको भरपूर थ्रिलर भी मिलेगा. वहीं बता दें कि इसमें रजत कपूर, सुची मलहोत्रा और रिया शुक्ला जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं.
‘लॉगआउट’
इसके अलावा 18 अप्रैल 2025 को जी5 पर 'लॉगआउट' भी रिलीज होगी. बता दें, ये एक साइबर क्राइम ड्रामा है, जिसमें सोशल मीडिया पर होने वाले क्राइम को दिखाया जाएगा. इसमें आपको कई सस्पेंस भी देखने को मिलने वाले हैं. इस सीरीज में दिंवगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.
‘द स्टोलेन गर्ल’
वहीं 16 अप्रैल यानी बुधवार को ‘द स्टोलेन गर्ल’ रिलीज हो चुकी है. ये एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जो आपको बेहद पसंद आने वाली है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इसके ट्रेलर को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
‘डेविड’
बता दें कि 18 अप्रैल को जी5 पर ‘डेविड’ भी रिलीज हो रही है. ये एक मलयालम एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन गोविंद विष्णु ने किया है. बता दें, ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
‘ओक्लाहोमा सिटी बॉमिंग: अमेरिकन टेरर’
इसके साथ ही 18 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर ‘ओक्लाहोमा सिटी बॉमिंग: अमेरिकन टेरर’ भी रिलीज हो रही है. बता दें, ये ओक्लाहोमा सिटी बम विस्फोट पर आधारित है.