/newsnation/media/media_files/2025/09/08/salman-khan-helped-punjab-flood-victims-sent-5-boats-actor-will-soon-adopt-village-too-2025-09-08-12-12-01.jpg)
Salman Khan Sent 5 Boats for Punjab Flood
Salman Khan Sent 5 Boats for Punjab Flood: पंजाब में आई भीषण बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह तहस-नहस हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में जलभराव और तबाही का माहौल है. ऐसे संकट की घड़ी में बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में अब इस कड़ी में सुपरस्टार सलमान खान, सोनू सूद और अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम भी शामिल हो गए हैं.
सलमान खान ने की पंजाब की मदद
जानकारी के मुताबिक, सलमान खान की संस्था 'Being Human' ने राहत और बचाव कार्यों के लिए 5 नावें भेजी हैं. पंजाब टूरिज्म के चेयरमैन दीपक बाली ने बाढ़ से प्रभावित फिरोजपुर जिले का दौरा किया और ये नावें जिला प्रशासन को सौंप दीं. आपको बता दें कि 2 नावें फिरोजपुर बॉर्डर क्षेत्र में प्रशासन को दी गईं. वहीं 3 नावों का इस्तेमाल राज्यभर में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए किया जाएगा.
इसके साथ ही दीपक बाली ने बताया कि जब हालात सामान्य हो जाएंगे, तब सलमान खान की संस्था हुसैनीवाला से सटे कई गांवों को गोद लेगी और उनके पुनर्विकास में सहयोग करेगी.
ग्राउंड पर पहुंचे सोनू सूद
एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद खुद पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पर दौरे की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'पंजाब के साथ, हमेशा के लिए. हम जमीन पर थे. हमने नुकसान देखा, दिल टूटा… लेकिन उम्मीद अब भी कायम है. गांव पानी में डूबे, जिंदगियां उजड़ीं, लेकिन पंजाब की ताकत अभी भी ज़िंदा है. हम यहां हैं मदद के लिए, पुनर्निर्माण के लिए, साथ मिलकर घाव भरने के लिए.'
अक्षय कुमार ने की 5 करोड़ रुपये की मदद
वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी दरियादिली दिखाते हुए 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ये रकम राहत सामग्री खरीदने और जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: OTT लवर्स के लिए खुशखबरी, इस हफ्ते रिलीज हो रही 'सैयारा' से लेकर 'कुली' तक ये बेहतरीन फिल्में और सीरीज