OTT लवर्स के लिए खुशखबरी, इस हफ्ते रिलीज हो रही 'सैयारा' से लेकर 'कुली' तक ये बेहतरीन फिल्में और सीरीज

OTT Release This Week: ये हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है. जी हां, इस वीक रोमांटिक से लेकर कॉमेडी और एक्शन से भरी कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो होने वाली हैं हैं.

OTT Release This Week: ये हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है. जी हां, इस वीक रोमांटिक से लेकर कॉमेडी और एक्शन से भरी कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो होने वाली हैं हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
OTT Release This Week Saiyaara to Coolie these movies and series

OTT Release This Week

OTT Release This Week 8 To 14 Sep: अगर आप ओटीटी पर कुछ नया और दमदार देखने की तलाश में हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए बेहद खास होने वाला है. जी हां, 8 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं. रोमांटिक से लेकर गैंगस्टर ड्रामा और थ्रिलर तक, हर जॉनर की टॉप क्लास एंटरटेनमेंट इस हफ्ते स्ट्रीम होने जा रही है. तो चलिए हम आपको बिना देरी किए बताते हैं पूरी लिस्ट के बारे में...

कुली

Advertisment

रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र और सत्यराज जैसे सितारों से सजी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. खास बात ये है कि फिल्म में आमिर खान और पूजा हेगड़े स्पेशल कैमियो में नजर आएंगे. हिंदी भाषा में इसकी ओटीटी रिलीज की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ये 11 सितंबर को प्राइम वीडियो पर (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़) में स्ट्रीम होने वाली है. 

सैयारा

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ थिएटर में 50 दिन का सफल रन पूरा करने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. बता दें कि ‘सैयारा’ 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

द गर्लफ्रेंड

ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिसमें रॉबिन राइट ने एक चिंतित मां लॉरा की भूमिका निभाई है. लॉरा को अपने बेटे डैनियल की गर्लफ्रेंड चेरी (ओलिविया कुक) पर शक होता है कि वो एक चालाक और स्वार्थी लड़की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लॉरा अपने बेटे को चेरी से बचा पाएगी या नहीं. बता दें कि ये 10 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

द डेड गर्ल्स

1960 के दशक के मेक्सिको में सेट इस क्राइम ड्रामा की कहानी दो बहनों पर आधारित है, जो एक वेश्यालय से अपराध की दुनिया में कदम रखती हैं और खतरनाक हत्यारिन बन जाती हैं. जॉर्ज इबार्गुएनगोइटिया के नावेल पर आधारित ये सीरीज काफी डरावनी और रहस्यमयी है. वहीं ये सीरीज भी ये 10 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

ब्यूटी इन ब्लैक: सीजन 2

इस सीजन में, किम्मी बेलारी परिवार के बिजनेस एम्पायर की नई मुखिया बनती हैं. लेकिन सत्ता के साथ आने वाली साजिशें, विश्वासघात और पुराने गहरे राज उसकी ज़िंदगी को मुश्किल बना देते हैं. ये 11 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है. 

डू यू वाना पार्टनर

तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की ये सीरीज दो यंग एंटरप्रेन्योर महिलाओं की कहानी है, जो एक अनोखा अल्कोहल स्टार्टअप शुरू करने की कोशिश करती हैं. क्या वो सामाजिक बंदिशों को तोड़ पाएंगी? जानने के लिए देखिए ये शो. आपको बता दें कि 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर आने वाला है. 

ये भी पढ़ें: जेल में डबल मर्डर करने वाले ने संजय दत्त की गर्दन पर रखा था उस्तरा, सहम गए थे एक्टर, सुनाया किस्सा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi latest ott movies ott movies film coolie Saiyaara OTT Release This Week
Advertisment