चोटों और मुश्किल हालात के बावजूद सलमान खान ने पूरा किया बैटल ऑफ गलवान का पहला शेड्यूल

Salman Khan Takes Break From Battle of Galwan Shoot: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के शूट के दौरान एक्टर की तबियत खराब हो गई है.

Salman Khan Takes Break From Battle of Galwan Shoot: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के शूट के दौरान एक्टर की तबियत खराब हो गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
salman khan health issue on shoot of upcoming movie battle of galwan

Salman Khan Takes Break From Battle of Galwan Shoot

Salman Khan Takes Break From Battle of Galwan Shoot: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में होस्टिंग के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए भी बिजी चल रहे हैं. जी हां, आपको बता दें कि सलमान 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए लद्दाख गए थे, जहां उन्होंने फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म कर दिया है. वहीं दूसरा शेड्यूल मुंबई में शुरू होने से पहले ही उनकी तबियत बिगड़ गई है, जिसको लेकर खबर है कि सलमान एक हफ्ते के लिए शूटिंग से छुट्टी ले रहे हैं.

Advertisment

सलमान की बिगड़ी तबियत 

दरसअल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान और 'बैटल ऑफ गलवान' की पूरी टीम ने फिल्म का पहला शेड्यूल लद्दाख के 10 डिग्री से भी कम तापमान में शूटिंग कम्पलीट की. जिस वजह से उनकी तबियत में काफी बदलाव हुआ है. कम ऑक्सीजन लेवल होने के कारण सलमान खान की तबियत बिगड़ी है. अब सलमान 1 हफ्ते आराम करने के बाद ही फिर से काम शुरू कर सकते हैं. बता दें, 45 दिनों का लद्दाख शूट जिसमें एक्शन और ड्रामेटिक सीन्स की शूटिंग रियल लोकेशन पर की गई है. 

'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान का रोल 

आपको बता दें कि अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बन रही 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान का रोल कर्नल बी. संतोष बाबू का है, जो बिहार रेजिमेंट के कर्नल हैं. फिल्म में एक्टर भारत चीन वॉर के दौरान भारतीय सेना का रोल करते हुए नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म में सलमान खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी.

सलमान खान का वर्कफ्रंट

अब बात करें सलमान के वर्कफ्रंट कि तो, एक्टर इस समय रियलिटी शो 'बिग बॉस 19 ' में शो होस्टिंग करते नजर आ रहे हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी तबियत खराब होने की वजह से पिछले हफ्ते उन्होंने ने बिग बॉस 19 होस्ट नहीं किया था और बैटल ऑफ गलवान फिल्म के दूसरे शेड्यूल के लिए भी उन्होंने ने 1 हफ्ते का ब्रेक लिया है.

ये भी पढ़ें: 'मैं बिकिनी नहीं पहनूंगी', जब Ameesha Patel ने इस गाने में बिकिनी पहने से कर दिया था साफ इंकार, बोलीं- 'मैं बहुत घबराई हुई थी'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi bigg-boss Battle of Galwan Salman Khan Salman Khan Takes Break From Battle of Galwan Shoot
Advertisment