'मैं बिकिनी नहीं पहनूंगी', जब Ameesha Patel ने इस गाने में बिकिनी पहने से कर दिया था साफ इंकार, बोलीं- 'मैं बहुत घबराई हुई थी'

Ameesha Patel on Bikini Dress: हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अमीषा पटेल ने बताया कि उन्होंने सैफ अली खान के साथ 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' के 'लेजी लम्हे' गाने में बिकिनी नहीं पहनने का फैसला लिया था.

Ameesha Patel on Bikini Dress: हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अमीषा पटेल ने बताया कि उन्होंने सैफ अली खान के साथ 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' के 'लेजी लम्हे' गाने में बिकिनी नहीं पहनने का फैसला लिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bollywood actress ameesha patel on lazy lamhe song say no bikini dress

Ameesha Patel on Bikini Dress

Ameesha Patel on Bikini Dress: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. जी हां, अमीषा ने 'कहो ना प्यार है' और 'गदर' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को खूब इम्प्रेस किया. इस बीच अब उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बोल्ड अवतार को लेकर बड़ा खुलसा किया है. इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अमीषा ने सैफ अली खान के साथ 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' के 'लेजी लम्हे' गाने में बिकिनी नहीं पहनने का फैसला लिया था. तो चलिए इसके बारे में आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

गाने पर बात करते हुए ये अमीषा ने कही ये बात

सभी जानते हैं कि फिल्म 'कहो ना प्यार है' और 'गदर' से अमीषा भोली-भाली और एक आम लड़की की इमेज लोगों के मन में बना चुकी थी. वहीं, जब उन्हें 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' में सैफ अली खान के साथ 'लेजी लम्हे' गाने में सेक्सी और बोल्ड अवतार में देखा गया तो, सब दंग रहे गए थे. ऐसे में अब अमीषा ने इंटरव्यू में इसके पीछे की पूरी कहानी बताई है.

उन्होंने ने कहा, 'जब लोग सेक्सी गाने की बात करते हैं, तो वो लेजी लम्हे की बात को याद करते हैं. लोग आज भी मुझसे कहते हैं कि तुम उस गाने में बहुत हॉट लग रही हो'. वहीं अमीषा ने अपने हॉट होने का टैग पर कहा कि, 'उस गाने की वजह से हॉट होने का टैग मुझ पर लग गया और मेरी अच्छी लड़की वाली पुरानी छवि पूरी तरह से बदल गई. मैंने खुद को कभी हॉट या सेक्सी नहीं माना, लेकिन आदित्य चोपड़ा ने मुझसे कहा कि मुझमें हमेशा से ही वो गुण थे, यहां तक कि कहो ना प्यार है में भी.'

'मैं बहुत घबराई हुई थी'

दरसअल, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के बारे में भी कुछ खुलसा किए. अमीषा को जब 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने रोल ऑफर किया तो, आदित्य की डिमांड थी कि अमीषा की इमेज को वो बदलकर हॉट और सेक्सी बनाना चाहते थे. और इसके लिए उन्हें बिकिनी पहनी थी. इसको लेकर एक्ट्रेस ने आदित्य को रिप्लाई में कहा था, 'मैं बहुत घबराई हुई थी और मैंने उनसे कहा कि मैं बिकिनी नहीं पहनूंगी, लेकिन एक निर्देशक के तौर पर मैं उन्हें वो दूंगी जो उन्हें चाहिए और बिना बिकिनी पहने ऐसा करने वाली पहली वाईआरएफ एक्ट्रेस बनूंगी.'

आपको बता दें, सॉन्ग के शूट के लिए उन्होंने खूब मेहनत की थी. कोई भी सॉन्ग या म्यूजिक वीडियो शूट करने में 2-3 लगते हैं, तो वहीं अमीषा ने बताया की 'लेजी लम्हे' सॉन्ग के लिए 11-12 दिन लगे थे. इस सॉन्ग के लिए उन्होंने स्कूबा डाइविंग भी सीखी थी.

ये भी पढ़ें: 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप का गंभीर आरोप, सलमान खान के परिवार ने किया शोषण, नहीं दी समय पर पेमेंट

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Ameesha Patel FIlms Ameesha patel Controversy Ameesha patel bikini Ameesha Patel Ameesha Patel on Bikini Dress
Advertisment