/newsnation/media/media_files/2025/09/20/dabangg-director-abhinav-kashyap-allegations-salman-khan-and-his-family-2025-09-20-15-50-49.jpg)
Abhinav Kashyap Allegations on Salman Khan and His Family
Abhinav Kashyap Allegations on Salman Khan and His Family: 'दबंग' के निर्देशक अभिनव कश्यप ने एक बार फिर सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जी हां, एक इंटरव्यू में कश्यप ने दावा किया कि फिल्म की सफलता के बावजूद उन्हें किनारे कर दिया गया और मानसिक रूप से परेशान किया गया. उन्होंने सलमान के परिवार को 'क्रिमिनल' तक बताया.
अभिनव कश्यप के अनुसार, 'दबंग' की रिलीज के बाद मीडिया में उन्हें बदनाम करने की मुहिम चलाई गई और उनका योगदान जानबूझकर कम आंका गया. उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए 51 लाख रुपये बकाया थे, जिसमें से 21 लाख रुपये उन्हें एक कार के रूप में दिए गए, जिससे अरबाज खान को 'उदार' दिखाया जा सके.
दो साल तक नहीं मिली पेमेंट, कर्ज में डूबे निर्देशक
इसके साथ ही अभिनव कश्यप ने कहा कि उन्हें दो साल तक भुगतान नहीं मिला, जिस वजह से वो आर्थिक संकट में आ गए थे. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन पर जबरदस्ती नए सीन जोड़ने का दबाव बनाया गया. जब उन्होंने इसकी शिकायत की, तो कोई सुनवाई नहीं हुई.
'कहते हैं तुम्हारा डायरेक्टर बहुत बोलता है
अभिनव ने खुलासा किया कि फिल्म के हिट होने के बाद जब मीडिया ने उनका पक्ष जानना चाहा और उन्होंने खान परिवार के खिलाफ बयान दिया, तो तुरंत अरबाज खान का फोन आया. कश्यप के अनुसार, अरबाज ने कहा, 'सर, क्यों बोल रहे हो?' इसके बाद एक शख्स अश्विन का कॉल आया और कहा गया, 'तेरा डायरेक्टर बहुत बोलता है, हम उसे पटक देंगे.'
अभिनव ने कहा, 'मैंने अरबाज से पूछा कि अगर कोई कहे कि आप अपने बेटे अरहान के पिता नहीं हैं, तो क्या आपको बुरा नहीं लगेगा? इस पर उन्होंने फोन काट दिया.'
फिल्म में क्रेडिट से भी किया गया किनारा
निर्देशक ने आरोप लगाया कि उन्हें फिल्म में सही क्रेडिट तक नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, 'फिल्म के पोस्टर और टाइटल में मेरा नाम जानबूझकर छोटे फॉन्ट में दिया गया, जबकि अरबाज का नाम ऊपर और सलमान का नाम मेरे बाद आता है. ये सब मुझे साइडलाइन करने की साजिश थी.'
अभिनव कश्यप का दावा है कि फिल्म के बनने के बाद से पिछले 15 सालों में सलमान खान के परिवार के किसी भी सदस्य ने उन्हें कभी फोन नहीं किया. उन्होंने कहा, 'हर दिन मुझे अपमानित किया गया. मेरे खिलाफ नेगेटिव न्यूज़ आते ही अरबाज का फोन आ जाता था.'