क्या फिर पाकिस्तान जाएंगे सलमान खान? इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल पर आई अपडेट

Salman Khan Next Film: सलमना खान की अगली फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जी हां, 900 करोड़ी डायरेक्टर ने सब कुछ बता दिया है. चलिए आपको बताते हैं.

Salman Khan Next Film: सलमना खान की अगली फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जी हां, 900 करोड़ी डायरेक्टर ने सब कुछ बता दिया है. चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan going to Pakistan again Big update on superhit film bajrangi bhaijaan sequel

Salman Khan Next Film

Salman Khan Next Film: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों जबरदस्त तैयारी में जुटे हैं. जी हां, 'सिकंदर' की असफलता के बाद अब उन्होंने अगली बड़ी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर दांव लगाया है, जिसमें वो एक फौजी के रोल में नजर आएंगे. इस किरदार के लिए सलमान जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं. कड़ी डाइट, घंटों की जिम ट्रेनिंग और एक नया लुक. वहीं हाल ही में सामने आई फिल्म की पहली झलक ने दर्शकों को काफी एक्साइटेड किया था, लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि सलमान खान और डायरेक्टर कबीर खान एक बार फिर साथ आ सकते हैं. तो ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रह हैं कि क्या वो ‘बजरंगी भाईजान 2’ है?

Advertisment

'बजरंगी भाईजान' के 10 साल पूरे

2015 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को आज भी उनकी सबसे यादगार फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि दुनियाभर में करीब 922 करोड़ रुपये की कमाई भी की. वहीं 17 जुलाई 2025 को फिल्म अपने 10 साल पूरे कर रही है, और इसी मौके पर डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

कबीर खान ने दी ‘बजरंगी भाईजान 2’ पर जानकारी

कबीर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं उन सभी एक्टर्स के साथ जुड़ा रहता हूं, जिनके साथ मैंने पहले काम किया है. सलमान खान के साथ मेरी तीन फिल्मों की जर्नी रही है. हम अक्सर नए आइडियाज पर बात करते रहते हैं. मैं फिर से सलमान के साथ काम करना चाहूंगा, लेकिन वो तभी मुमकिन है जब हमें एक सही कहानी मिले.'

उन्होंने आगे कहा कि वो और सलमान साथ में किसी फिल्म पर बातचीत कर रहे हैं, और 'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर भी चर्चा हुई . हालांकि, उन्होंने साफ किया कि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, 'हम दोनों ऐसी कहानी पर काम करना चाहते हैं, जो पहली फिल्म जितनी ही दिल को छूने वाली हो. हम इस फिल्म की लेगेसी को खराब नहीं करना चाहते. जैसे ही सही स्क्रिप्ट फाइनल होती है, चाहे अभी हो या एक साल बाद हम सीक्वल पर काम शुरू कर देंगे.

ये भी पढ़ें: 'मैंने कई बार अपनी पत्नी को ठेस पहुंचाई', अनुपम खेर ने किरण खेर संग अपनी शादी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bajrangi Bhaijaan 2 Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें bajrangi bhaijaaan Salman Khan Next Film
      
Advertisment