'मैंने कई बार अपनी पत्नी को ठेस पहुंचाई', अनुपम खेर ने किरण खेर संग अपनी शादी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Anupam Kher On Kirron Kher: अनुपम खेर ने हाल ही में किरण खेर संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बता की है. एक्टर ने बताया कि उनकी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी नहीं है.

Anupam Kher On Kirron Kher: अनुपम खेर ने हाल ही में किरण खेर संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बता की है. एक्टर ने बताया कि उनकी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी नहीं है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Anupam Kher shocking revelation about his marriage with Kirron Kher he said My marriage is not best

Anupam Kher On Kirron Kher

Anupam Kher On Kirron Kher: अनुपम खेर और किरण खेर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है. बता दें, दोनों की शादी को कई दशक बीत चुके हैं और ये दोनों के जीवन की दूसरी शादी है. इसी बीच अब हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने अपनी शादी और रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. एक्टर ने बताया कि  उनकी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी नहीं है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने इस बारे में और क्या कुछ कहा? 

'मेरी शादी परफेक्ट नहीं है'

Advertisment

एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने कहा कि उनकी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी नहीं है. उन्होंने माना कि उन्होंने कई बार अपनी पत्नी किरण खेर को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा, 'मैंने इस सच्चाई को स्वीकार कर लिया है कि जिंदगी में असफलताएं मिलेंगी और खुद पर काम करना जरूरी है. थकान किसी भी रिश्ते का हिस्सा होती है. किसी मोड़ पर वो आग बुझ सकती है, लेकिन यादें बनी रहती हैं और रिश्ते को निभाने का इरादा जिंदा रहता है. 

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी शादी भले ही परफेक्ट न हो, लेकिन मैंने हमेशा किरण के लिए सम्मान, करुणा और भावनाएं बनाए रखी हैं. यही हमारे रिश्ते की बुनियाद है.'

मॉडर्न लव पर रखी राय

वहीं पॉडकास्ट में 'मॉडर्न लव' यानी आज के दौर के रिश्तों पर बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, 'आज प्यार सबसे उलझाने वाला एहसास बन गया है. लोग साथ रहते हैं ताकि पता चल सके कि सामने वाला इंसान कैसा है. लेकिन उसमें कोई आश्चर्य या विस्मय नहीं रह जाता. मेरा मानना है कि जब एक रिश्ता अभी खोजा जा रहा हो, तभी उसे शादी में बदलना चाहिए. बाकी चीजें तो जिंदगी भर चलती रहेंगी.' उन्होंने सलाह दी कि, 'अगर कोई इंसान 10%, 20% या ज्यादा से ज्यादा 30% भी वैसा लगे जैसा आप चाहते हैं, तो उससे शादी कर लीजिए. फिर रिश्ते को समझिए और आगे बढ़िए.'

1985 में की थी शादी

आपको बता दें कि अनुपम खेर और किरण खेर ने 1985 में शादी की थी. दोनों की ये दूसरी शादी थी. किरण खेर के पहले पति से उन्हें एक बेटा है- सिकंदर खेर, जिसे अनुपम खेर ने अपनाया और पाला-पोसा. सिकंदर अब बॉलीवुड में एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैं सड़क पर नंगी नहीं चल रही थी', इस एक्ट्रेस ने लोगों पर निकाली अपनी भड़ास, सरेआम कह डाली ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi kirron kher Anupam Kher anupam kher kirron kher love story Anupam Kher On Kirron Kher
Advertisment