/newsnation/media/media_files/2025/12/30/salman-khan-gets-emotional-after-seeing-dharmendra-at-ikkis-screening-2025-12-30-12-07-09.jpg)
Salman Khan
Salman Khan Got Emotional at Ikkis Screening: अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म 'इक्कीस' कई मायनों में खास है. सबसे पहले ये फिल्म एक रियल लाइफ हीरो की कहानी पर आधारित है. दूसरा ये बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की पहली फिल्म है. और तीसरा, ये फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. वहीं सोमवार शाम को मुंबई में 'इक्कीस' की एक खास स्क्रीनिंग होस्ट की गई, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल थीं. इस मौके पर धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी मौजूद थे और वो काफी भावुक नजर आए.
साथ ही सलमान खान भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. उनका दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के साथ गहरा रिश्ता था और जब सलमान ने धर्मेंद्र का पोस्टर देखा तो वह इमोशनल हो गए. सलमान की आंखों में आंसू थे और उन्होंने पोस्टर के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं लेकिन इस दौरान उन्होंने कोई शब्द नहीं कहे. उनका भावुक एक्सप्रेशन फैंस के दिलों को छू गया. एक फैन पेज पर इस भावुक पल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, "सलमान खान 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान धर्मजी को याद करते दिख रहे हैं."
सलमान और धर्मेंद्र का गहरा बॉन्ड
नवंबर 2025 में धर्मेंद्र के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई थी. सलमान खान, जो धर्मेंद्र को अपने पिता समान मानते थे उनके अंतिम संस्कार में पहुंचने वाले पहले लोगों में से थे. वहीं 'बिग बॉस 19' के फिनाले में सलमान ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा था, "हमने ही-मैन को खो दिया. हमने सबसे अद्भुत इंसान को खो दिया. मुझे नहीं लगता कि धर्मजी से बेहतर कोई हो सकता है. जिस तरह से उन्होंने जीवन जिया वह राजा जैसा था." उन्होंने आगे कहा, "धर्मजी ने हमें सनी, बॉबी और ईशा दिए. मैंने हमेशा धर्मजी को फॉलो किया है. वो एक मासूम चेहरे और ही-मैन जैसे शरीर के साथ आए थे. उनका आकर्षण अंत तक उनके साथ रहा. लव यू, धर्मजी. हम आपको हमेशा याद करेंगे."
'इक्कीस' की रिलीज डेट
'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो नए साल का तोहफा साबित होगी. इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म एक रियल हीरो की सच्ची कहानी पर आधारित है.
ये भी पढ़ें:कौन थे Gaurav Tiwari? जिनका 'भय' में करण टैकर ने निभाया रोल, बाथरूम में हुई थी रहस्यमयी मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us