/newsnation/media/media_files/2025/03/24/RL5oTJ9o1YKCBQMETISu.jpg)
Salman Khan ने Rashmika Mandanna की Vijay Deverakonda से शादी को लेकर दिया हिंट, बोले 'जब इनकी शादी हो जाएगी' (Photo: Social Media)
Salman Khan Talks About Rashmika Mandanna Marriage With Vijay Deverakonda: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की धूम सोशल मीडिया पर काफी तेजी से मची हुई है, जिसे कायम रखने के लिए हाल ही में मेकर्स ने एक शानदार इवेंट के दौरान इसका ट्रेलर रिलीज किया है, जिसने सभी को फिल्म के लिए और भी ज्यादा हाइप्ड अप कर दिया है. उसी समारोह के दौरान सलमान खान ने अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना की लव लाइफ को लेकर एक ऐसी बात जाहिर की है जिसने फैंस को और भी ज्यादा एक्साइट कर दिया है.
सलमान ने कही रश्मिका की शादी को लेकर ये बात
इवेंट के दौरान सलमान से रश्मिका से एज गैप पर एक सवाल किया गया था जिस पर उन्होंने कहा कि जब उनके पिताजी को इस बात से कोई दिक्कत नहीं है तो आप सब क्यों परेशान हो रहे हैं. इसी में आगे सलमान ने रश्मिका की शादी की बात को जोड़ते हुए कहा 'अब जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे, बड़े स्टार हो जाएंगे, वो सब भी काम करेंगे न, मम्मी की इजाजत तो मिल ही जाएगी, हां, न?', जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से तालियां बजाने और शोर करने लगे थे.
इस कमेंट के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इस साल रश्मिका अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवराकोण्डा के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं, जिसे लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं, हालांकि दोनों में से किसी ने इस रिलेशनशिप वाली बात को अब तक कन्फर्म नहीं किया है पर, सोशल मीडिया पर कई बार दोनों की तरफ से ऐसे हिंट्स मिले हैं जिससे साबित होता है कि, कहीं ना कहीं बिना रिवील किए रश्मिका और विजय एक दूसरे के साथ काफी लम्बे समय से हैं.
'सिकंदर' की बारे में
फिल्म का ट्रेलर रिलीज की बाद से बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है जो इस वक्त यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेलर पर अब तक 4 करोड़ व्यूज आ चुके हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि ये फिल्म थिएटर्स में क्या आफत मचाने वाली हैं. सलमान खान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदना, काजल अग्गरवाल, शरमन जोशी, सथ्यराज, जतिन सरना, प्रतीक बब्बर और कई अन्य कलाकार अहम रोल में शामिल हैं, जिसे ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: