गलवान हीरो की भूमिका में ढल रहे हैं सलमान खान, आर्मी कर्नल के किरदार में आएंगे नजर

सलमान खान गलवान घाटी पर आधारित वॉर फिल्म के लिए कर रहे हैं लो-ऑक्सीजन ट्रेनिंग. जानिए क्यों ये फिल्म उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण साबित होने वाली है. पढ़िए पूरी खबर

सलमान खान गलवान घाटी पर आधारित वॉर फिल्म के लिए कर रहे हैं लो-ऑक्सीजन ट्रेनिंग. जानिए क्यों ये फिल्म उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण साबित होने वाली है. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Salman Khan War Film

सलमान खान Photograph: (AI Generated Photo )

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपने अगले धमाकेदार प्रोजेक्ट के लिए जबरदस्त तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन इस बार कहानी सिर्फ एक फिल्म की नहीं है. बात है देशभक्ति, संघर्ष और असल जिंदगी के हीरो की. जी हां, सलमान इस वक्त लो-ऑक्सीजन कंडीशनिंग (Low-oxygen conditioning) से गुजर रहे हैं, और वजह है उनकी आने वाली फिल्म जो 2020 में गलवान घाटी (Galwan Valley Clash) में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित है.

Advertisment

क्यों खास है ये रोल

इस फिल्म में सलमान निभाएंगे कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू (Colonel Bikumalla Santosh Babu) का किरदार. जो एक रियल लाइफ हीरो थे और गलवान में देश के लिए शहीद हो गए थे. सलमान के लिए ये सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है. इंडस्ट्री के एक सोर्स के मुताबिक, सलमान न सिर्फ फिजिकली बल्कि इमोशनली भी इस रोल में ढलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

लो-ऑक्सीजन में हो रही है ट्रेंनिंग

इस फिल्म की शूटिंग लेह जैसी ऊंचाई वाली लोकेशन्स पर होगी. जहां ऑक्सीजन कम होती है और फिजिकल स्टैमिना की भारी जरूरत पड़ती है. सलमान खान ऐसे माहौल में शूटिंग के लिए पहले से ही लो-ऑक्सीजन ट्रेनिंग ले रहे हैं. वो सिर्फ कैमरे के लिए नहीं बल्कि उस यूनिफॉर्म की इज्जत के लिए ये सब कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Isha Chhabra? जो सलमान खान के घर 'जीभ' दिखाकर घुसी, जांच में हुआ खुलासा

AK-47 नहीं, इज्जत का वजन उठाएंगे भाईजान

सूत्रों की मानें तो सलमान इस फिल्म (salman khan war film) को लेकर बेहद गंभीर हैं. फिल्म में उनके हाथ में AK-47 जरूर होगी, लेकिन असली चुनौती है उस हीरो की जिम्मेदारी निभाना जिसने देश के लिए जान दी. सलमान जानते हैं कि ये रोल उनके लिए एक मिशन से कम नहीं है.

देशभक्ति के साथ फुल एंटरटेनमेंट

इस बार सलमान खान सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, इमोशंस भी लेकर आ रहे हैं. एक रियल हीरो की कहानी को अपने स्टारडम से बड़े पर्दे पर उतारना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन भाईजान इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: 'काले साए तुम्हारे ज़ेहन पर छा जाएं', मौत के बाद मुकुल देव का आखिरी पोस्ट वायरल, लिखी थी दिल को छू जाने वाली बात

अगर आप सलमान के फैन हैं तो ये फिल्म सिर्फ देखने की नहीं, महसूस करने की है.

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest bollywood news in hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Galwan Valley Clash Salman Khan Upcoming Movies salman khan war film
      
Advertisment