'काले साए तुम्हारे ज़ेहन पर छा जाएं', मौत के बाद मुकुल देव का आखिरी पोस्ट वायरल, लिखी थी दिल को छू जाने वाली बात

Mukul Dev last post: 'सन ऑफ सरदार', 'आर...राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर किया गया उनका आखिरी पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.

Mukul Dev last post: 'सन ऑफ सरदार', 'आर...राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर किया गया उनका आखिरी पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-24T124803.691

वायरल हुआ मुकुल देव का आखिरी पोस्ट

Mukul Dev last post: सुष्मिता सेन के साथ 'दस्तक' फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्टर मुकुल देव का हाल ही में 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबरों की माने तो एक्टर बीते कुछ समय से बीमार थे. ऐसे में दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद शुक्रवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने दुलिया को अलविदा कह दिया. मुकुल देव के निधन की खबर से इस वक्त पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 

Advertisment

वायरल हुआ एक्टर का आखिरी पोस्ट

इसी बीच मुकुल देव के निधन के बाद उनका सोशल मीडिया पर किया गया आखिरी पोस्ट भी जमकर वायरल हो रहा है.  मुकुल देव ने इंस्टा पर जो आखिरी पोस्ट शेयर किया था, वो आसमान की ऊंचाइयों से था. इस पोस्ट को देखकर लग रहा है कि मुकुल देव प्लेन में सवार होकर बादलों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सन सेट का नाजारा भी दिखाया है. वहीं इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने दिल को छू जाने वाला कैप्शन भी लिखा है.

एक्टर ने लिखा था दिल छू जाने वाला कैप्शन

मुकुल ने कैप्शन में लिखा कि- 'जब जीवन के रास्ते डर और अनिश्चितता के अंधेरे से भर जाएं, और मन के भीतर एक गूंज उठे — ऐसी गूंज जो किसी अनदेखे खतरे की आहट हो, तो ऐसा लगता है जैसे सिर फटने को हो, सोचें बिखरने लगी हों. अगर तुम्हारे भीतर भी वही बेचैनी उठे, वही काले साए तुम्हारे ज़ेहन पर भी छा जाएं... तो जान लो, तुम अकेले नहीं हो. मैं तुम्हारा इंतज़ार करूंगा.....चांद के उस अंधेरे हिस्से में, जहां कोई नहीं जाता, पर जहां सच्चे भाव और टूटे हुए दिल एक-दूसरे को पहचान लेते हैं. वहीं मिलेंगे हम... उस स्याह चांदनी में.' 

मुकुल देव के पोस्ट पर फैंस ने दी श्रद्धांजलि 

मुकुल देव का ये पोस्ट हर किसी का दिल ठू रहा है. वहीं फैंस उनके इस आखिरी पोस्ट पर कमेंट कर उनकी आत्मी की शांति के लिए प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि मुकुल देव  मुकुल ने साल 1996 में टीवी सीरियल 'मुमकिन' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो 'एक से बढ़कर एक' में भी अभिनय किया था. वहीं मुकुल 'यमला पगला दिवाना','सन ऑफ सरदार' और 'आर राजकुमार' जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया.   

ये भी पढ़ें- मुकुल देव का सुष्मिता सेन से क्या था कनेक्शन? कभी पायलट की नौकरी छोड़ एक्टर ने चुनी थी एक्टिंग की राह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Instagram Post Instagram postviral Mukul Dev Mukul Dev Death Mukul Dev died mukul dev movies Mukul Dev Passes Away Mukul Dev last post
      
Advertisment