/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Salman Khan fun Aamir Khan and his girlfriend Gauri spratt at the great Indian Kapil show know detai-9258a315.jpg)
Salman Khan On Aamir Khan And His Girlfriend Gauri Spratt
Salman Khan On Aamir Khan And His Girlfriend Gauri Spratt: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसाने लौट रहे हैं. जी हां, उनके पॉपुलर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन जल्द नेटफ्लिक्स पर शुरू होने जा रहा है.साथ ही शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान मेहमान के रूप में नजर आएंगे. ऐसे में हाल ही में मेकर्स ने इस एपिसोड का एक मजेदार प्रोमो जारी किया है, जिसमें सलमान अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों को खूब हंसा रहे हैं. वहीं इस प्रोमो में ये भी देखने को मिला कि सलमान खान आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी के बारे में बात कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?
आमिर खान को लेकर बोले सलमान खान
शो के प्रोमो में सलमान खान शुरुआत से ही मस्ती के मूड में नजर आते हैं. सबसे पहले उन्होंने नेटफ्लिक्स पर चुटकी लेते हुए कहा, 'ये जो शो पहले हमारे पास हुआ करता था, हमसे नेटफ्लिक्स वालों ने शो निकाल के पहला गेस्ट मुझे ही डाल दिया है. कमाल का पावर है.' वहीं इसके बाद, कपिल शर्मा आमिर खान की गर्लफ्रेंड को लेकर मजाक करते हैं और सलमान से पूछते हैं कि आप शादी कब कर रहे हैं?
इस पर सलमान मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'आमिर की बात कुछ और ही है. वह परफेक्शनिस्ट है. जब तक वह मैरिज को एकदम परफेक्ट नहीं कर लेगा…' इतना कहकर सलमान खुद भी हंसने लगते हैं और वहां मौजूद सभी लोग भी ठहाके लगाते हैं.
सलमान ने अपनी फिल्म 'सिकंदर' का भी उड़ाया मजाक
वहीं प्रोमो में सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' पर भी मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. जब कपिल के शो में बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल आते हैं, जिनमें कोई शाहरुख खान, कोई अजय देवगन और एक शख्स सलमान के 'तेरे नाम' वाले लुक में नजर आता है, तो सलमान मजाक करते हैं और कहते हैं, 'काम-धंधा अच्छा चल रहा है, सिकंदर से कोई फर्क तो नहीं पड़ा.' उनकी ये बात सुनकर दर्शक और शो के कलाकार जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: 'मेरे बच्चे 50% हिंदू और 25% मुस्लिम हैं', जब अपने बच्चों को लेकर ये बोल गईं थीं फराह खान